मोकामा : पटना-सहरसा कोसी एक्सप्रेस में बुधवार को बदमाशों ने यात्रियों से जम कर मारपीट की. इसमें यात्री सिंटू कुमार (नवगछिया) का सिर फूट गया. वहीं, अन्य कई यात्रियों को मामूली चोटें लगीं. यह घटना अथमलगोला व बाढ़ स्टेशनों के बीच जनरल बोगी में हुई. घटना का कारण थूक फेंकने काे लेकर हुआ विवाद बताया जाता है.
बताया जा रहा कि सिंटू खिड़की किनारे बैठा था. अचानक तीन-चार युवक उसके पास आ धमके. उन्होंने थूक का छींटा पड़ने का आरोप लगा कर सिंटू से मारपीट शुरू कर दी.
बीच-बचाव करने पर अन्य यात्रियों से भी गाली-गलौज व मारपीट की गयी, जिसको लेकर बोगी में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बाढ़ स्टेशन पर ट्रेन की गति धीमी होते ही बदमाश उतर कर फरार हो गये. यात्रियों ने घटना की सूचना गश्ती दल के जवानों को दी. तब तक बाढ़ स्टेशन से ट्रेन खुल चुकी थी. बाद में मोकामा स्टेशन पर यात्रियों का उपचार कराया गया. वहीं ट्रेन में सवार यात्रियों का बयान दर्ज हुआ.
तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इस संबंध में जीआरपी थानेदार ने बताया कि सिंटू अपने दोस्तों के साथ भटिंडा, पंजाब से नवगछिया जा रहा था. इस क्रम में पटना जंक्शन पर कोसी एक्सप्रेस में सवार हुआ. पीड़ित के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है. वहीं घटना में शामिल बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.