BIHAR : तीन नवंबर तक चलेगी रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
पटना :20पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल रेलखंड पर यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर चार जुलाई से 29 सितंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था. अब दशहरा, दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए रक्साैल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन को तीन नवंबर तक परिचालन सुनिश्चित किया गया है. पूर्व मध्य रेल […]
पटना :20पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल रेलखंड पर यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर चार जुलाई से 29 सितंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था. अब दशहरा, दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए रक्साैल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन को तीन नवंबर तक परिचालन सुनिश्चित किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, मुगलसराय, वाराणसी, इलाहाबाद, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, रामागुंडम के रास्ते ट्रेन संख्या 07091/07092 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का तीन नवंबर तक परिचालन सुनिश्चित किया गया है. इसमें पांच फेरे और बढ़ा दिये गये हैं.
ट्रेन संख्या 07091 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 31 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से रात्रि 9:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07092 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल तीन नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से दिन के 12:45 बजे खुलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के एक कोच, थर्ड एसी के चार कोच, स्लीपर के 12 कोच और एसएलआर के दो कोच लगाया गया है.