दिव्यांग बच्चों को बोझ नहीं समझें : मंजू वर्मा

पटना सिटी : सुनने व बोलने की क्षमता से वंचित श्रवण दिव्यांग ग्रसित बच्चों का प्री स्कूल 25 वर्षों का हो गया. त्रिपोलिया सोशल सर्विस हॉस्पिटल की ओर से संचालित स्कूल में बुधवार को रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया. उद्घाटन करते हुए समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि मां-बाप दिव्यांग को बोझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 10:19 AM
पटना सिटी : सुनने व बोलने की क्षमता से वंचित श्रवण दिव्यांग ग्रसित बच्चों का प्री स्कूल 25 वर्षों का हो गया. त्रिपोलिया सोशल सर्विस हॉस्पिटल की ओर से संचालित स्कूल में बुधवार को रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया. उद्घाटन करते हुए समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि मां-बाप दिव्यांग को बोझ नहीं समझें, बल्कि तालीम देकर गुणवान बनाएं ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़े सकें.
मंत्री ने दिव्यांगों के लिए चलायी जा रही केंद्र व राज्य सरकार की योजना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दीनदयाल पुनर्वास योजना चला रही है. इसका लाभ लेने के लिए आपको आगे आना होगा. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर जॉयसी सालडान्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय में पढ़ानेवाली शिक्षिकाओं के मानदेय कम होने की बात कही.
आर्क विशप कैथोलिक चर्च के फादर विलियम डिसूजा एसजे व सिस्टर क्रिस्टी ने बच्चों को आशीष दिया. अतिथियों का स्वागत सिस्टर सैलिस्टिन ने किया. आयोजन में विद्यार्थियों व पूर्ववर्ती छात्रों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. आयोजन में अधीक्षक इंदू कुमार व किशोर कुमार समेत कर्मी, चिकित्सक व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version