45 लाख लूट मामले में पांडव सेना का सरगना संजय सिंह गिरफ्तार!
पटना : बुधवार शाम एसआइटी की टीम ने कंकड़बाग इलाके में एक महिला चिकित्सक के क्लिनिक से पांडव सेना के सरगना संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. संजय यहां पर पत्नी का इलाज कराने पहुंचा था. एसआइटी को पहले से इसकी भनक थी. इस दौरान सादे वेश में पहले संजय सिंह के क्लिनिक में आने […]
पटना : बुधवार शाम एसआइटी की टीम ने कंकड़बाग इलाके में एक महिला चिकित्सक के क्लिनिक से पांडव सेना के सरगना संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. संजय यहां पर पत्नी का इलाज कराने पहुंचा था. एसआइटी को पहले से इसकी भनक थी. इस दौरान सादे वेश में पहले संजय सिंह के क्लिनिक में आने की पुष्टि की गयी और फिर उसे दबोच लिया गया.
पुलिस सूत्रों कि मानें तो संजय सिंह को बीते 29 अगस्त को धनरूआ थाना के नीमा के पास मसौढ़ी इलाहाबाद बैंक के वैन से हुयी 45 लाख रुपये की लूट के मामले में उठायी है .पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. एसआइटी की टीम यह सब इतनी तेजी व जल्दी में कई कि आसपास के लोगो को भी कुछ पता नहीं चल पाया.
संजय सिंह धनरुआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव का रहने वाला है. वह पांडव सेना का सरगना है. उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण के दर्जनों केस दर्ज हैं. उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है. संजय सिंह के उठाये जाने के बाद उनसे पूछताछ जारी है. अगर संजय सिंह के लूट में शामिल होने की पुष्टि होती है तो पुलिस पुराने कई केस की गुत्थी सुलझा सकती है