निजी अस्पताल में मौत, हंगामा
छात्र व परिजनों ने जम कर किया बवाल पटना : राजाबाजार स्थित एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में बुधवार को मरीज की मौत के बाद जम कर हंगामा हुआ. मामला उस समय अधिक बढ़ गया, जब भारी संख्या में आये छात्रों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बढ़ते मामले को देख मौके पर पुलिस पहुंची […]
छात्र व परिजनों ने जम कर किया बवाल
पटना : राजाबाजार स्थित एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में बुधवार को मरीज की मौत के बाद जम कर हंगामा हुआ. मामला उस समय अधिक बढ़ गया, जब भारी संख्या में आये छात्रों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बढ़ते मामले को देख मौके पर पुलिस पहुंची और छात्रों को बलपूर्वक हटाया. मिली जानकारी के अनुसार बक्सर के रहनेवाले 35 साल के संजीत कुमार नाम के एक मरीज को यहां 21 अगस्त को भर्ती किया गया था. करीब 15 दिनों के इलाज के बाद बुधवार की सुबह में मरीज की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजन व छात्रों ने हंगामा किया.
पीयू का गोल्ड मैडलिस्ट था छात्र : संजीत कुमार पटना यूनिवर्सिटी के पुरातत्व विभाग में पीएचडी कर रहा था. कुछ महीने से तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने राजाबाजार स्थित निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया. जहां जांच के बाद पता चला कि मरीज को हेपेटाइटिस ई है.
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हासिफ रहमान ने बताया कि मरीज की हालत पहले से ही खराब थी. उसका इलाज पहले कुर्जी होली फेमली अस्पताल में चल रहा था. हालत गंभीर होने के बाद परिजनों ने उसे यहां लाया.
मरीज के लिवर में इंफेक्शन के साथ ही किडनी, फेफड़े में परेशानी थी. इसको देखते हुए संबंधित विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बुलायी गयी. लेकिन, मरीज की हालत इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका. डॉ रहमान ने बताया कि छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के कारण अस्पताल में दो घंटे तक स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गयीं. वहीं, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने सही से इलाज नहीं किया.