पीएमसीएच में मिले डेंगू के सात व चिकनगुनिया के तीन मरीज

पटना : सूबे में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया भी कहर बरपाने लगा है, इतना ही नहीं डेंगू का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. रोजाना मिल रहे डेंगू के मरीज ने स्वास्थ्य विभाग में जहां हड़कंप मचा दिया है, वहीं इलाज व्यवस्था का भी पोल खुल गया है. बुधवार को पीएमसीएच में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 10:23 AM
पटना : सूबे में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया भी कहर बरपाने लगा है, इतना ही नहीं डेंगू का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. रोजाना मिल रहे डेंगू के मरीज ने स्वास्थ्य विभाग में जहां हड़कंप मचा दिया है, वहीं इलाज व्यवस्था का भी पोल खुल गया है. बुधवार को पीएमसीएच में भी सात डेंगू और एक तीन चिकनगुनिया के मरीजों की पुष्टि हुई है. सात डेंगू के मरीज में पटना के चार, सीतामढ़ी के एक और बाकी दो मरीज अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं.
जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है. अब तक की तुलना में बुधवार को सबसे अधिक 7 मरीज मिले हैं, जबकि इस सीजन में रोजाना तीन से चार मरीज ही डेंगू के पाये जाते थे. वहीं अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए बुधवार को 19 नमूने आये थे. इनमें 12 डेंगू के, दस चीकनगुनिया व दो स्वाइन फ्लू के मरीज
मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version