Loading election data...

अरवल : बाइक सवार दो अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली, जदयू विधायक के करीबी के बेटे पर आरोप

पटना : अरवल जिले में हिंदी दैनिक समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार पंकज मिश्रा को गोली मार दी गयी है. पंकज के गांव जाने के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों हमलावरों अंबिका महतो और कुंदन की पहचान कर ली गयी है. इनमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 7:51 PM

पटना : अरवल जिले में हिंदी दैनिक समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार पंकज मिश्रा को गोली मार दी गयी है. पंकज के गांव जाने के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों हमलावरों अंबिका महतो और कुंदन की पहचान कर ली गयी है. इनमें से कुंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अरवल जिले के एसपी दिलीप कुमार ने कहा, ‘पत्रकार पर गोली चलाने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह आपसी रंजिश का मामला है.’

पुलिस ने घटना के पीछे लूटपाट की भी आशंका जतायी है. वहीं, जब पीड़ित का कहना है कि दोनों ही आरोपित स्थानीय निवासी हैं. कुर्था विधानसभा सीट से जदयू विधायक के काफी करीबी हैं. इन हमलावरों में एक विधायक के सहयोगी का बेटा है. पंकज का आरोप है कि वह कुंदन के खिलाफ अखबार में कई रिपोर्ट दे चुके हैं, इस वजह से उन्हें निशाना बनाया गया है. यह लूट का मामला नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पत्रकार एक ग्राहक सेवा केंद्र भी चलाते हैं. इसमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं संबंधित सभी तरह के फॉर्म भरने में मदद की जाती है. घटना के समय पीड़ित पंकज के पास दो लाख रुपये थे. पंकज को तुरंत ही पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल पुलिस अंबिका की तलाश कर रही है.

एनयूजेआई ने की निंदा, कहा- आरोपितों की हो अविलंब गिरफ्तारी, चले स्पीडी ट्रायल

पत्रकार पंकज मिश्र को गोली मार कर घायल करने और मुजफ्फरपुर में आज हिंदी दैनिक से जुड़े पत्रकार मनोज कुमार पर शराब माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किये जाने की एनयूजे आई, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर और प्रदेश महासचिव ऋ तेश अनुपम ने घोर निंदा करते हुए दोनों मामलों में आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी तथा स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की मांग की है.

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिल कर प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर ने अरवल के घायल पत्रकार पंकज मिश्र का पीएमसीएच में इलाज की बेहतर व्यवस्था कराने की मांग की. मोदी ने तत्काल पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट को घायल पत्रकार को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मोदी ने अरवल के एसपी से घटना की जानकारी ली और अविलंब सख्त करवाई करने का निर्देश दिया. वहीं,

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी पीएमसीएच प्रशासन को घायल पत्रकार को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. एनयूजेआई, बिहार ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर के थानेदार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी करने तथा पीड़ित पत्रकार से बदसलूकी करने की निंदा करते हुए थानेदार के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version