दानापुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी हरि लाल महतो के इकलौता पुत्र अमरजीत (30 वर्ष) को अपराधियों ने हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया. वह घर से रविवार की शाम पांच बजे से लापता था. मंगलवार की सुबह दाउदपुर घाट से पुलिस ने उसका शव बरामद किया.
मृतक के पिता हरि लाल महतो ने मनोज राय, काशी राय , हरईया राय व भगवात राय पर हत्या कर शव गंगा में फेंक देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार की सुबह जब उसकी मौत की सूचना उसकी पत्नी मुनिया देवी, पुत्री गुड़िया कुमारी, राधा कुमारी व पुत्र को मिला तो सब चित्कार कर उठे, जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया और गांव में मातम पसर गया.
घटना के बारे में मृतक के पिता हरिलाल का कहना है कि अमरजीत मजदूरी का काम करता था और रविवार की शाम पांच बजे से वह घर से लापता था़ काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल पाया. रामनवमी की सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली की दाउदपुर घाट पर युवक का शव गंगा में बह रहा है. जब देखने गये तो वह मेरा पुत्र अमरजीत का था़ उसने बताया कि दो माह पूर्व आरोपित मेरे दो गायों की चोरों कर ले गये थे.
इस मामले में इन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि इसी से खार खाये चारों आरोपितों ने मेरे पुत्र की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया. अपराधियों ने मेरे घर का चिराग बुझा दिया. अब मुङो और मेरे परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा. वहीं मृतक की पत्नी रोते हुए कह रही थी कि अब कौन देखभाल करतई और कैसे अपने बच्चों का भरण-पोषण और पढ़ाई करबई. वहीं थानाध्यक्ष मैनेजर राम ने बताया कि मृतक के बयान पर दाउदपुर निवासी हरईया राय, काशी राय, मनोज राय व भगवात राय के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.