कोलकाता जायेगी पटना पुलिस

पटना: कृष्णापुरी थाने के एसके नगर में चल रहे सेक्स रैकेट की तह तक जाने के लिए पटना पुलिस रूपाली को पकड़ने के लिए कोलकाता जायेगी. युवतियों से मिले रूपाली के पते का पुलिस सत्यापन करेगी. इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस को भी दी गयी है. युवतियों ने पुलिस को बताया था कि पटना के विनोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 7:51 AM

पटना: कृष्णापुरी थाने के एसके नगर में चल रहे सेक्स रैकेट की तह तक जाने के लिए पटना पुलिस रूपाली को पकड़ने के लिए कोलकाता जायेगी. युवतियों से मिले रूपाली के पते का पुलिस सत्यापन करेगी.

इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस को भी दी गयी है. युवतियों ने पुलिस को बताया था कि पटना के विनोद व कोलकाता के काली घाट की रूपाली दीदी ने उन लोगों को सेक्स रैकेट के दलदल में डाला था. पुलिस को उम्मीद है कि रूपाली की गिरफ्तारी से देश में कई जगहों पर चलने वाले सेक्स रैकेट का खुलासा हो सकता है.

थानाध्यक्ष ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने बताया कि शीघ्र ही एक टीम कोलकाता भेजी जायेगी. गिरफ्तार तीनों युवतियां दो साल पहले ही रूपाली के संपर्क में आयी थीं और उन तीनों को रोजगार दिलाने के नाम पर इस दलदल में धकेल दिया था. रविवार को श्रीकृष्णापुरी थाने के गोकुल पथ रोड के जगनदेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया था.

Next Article

Exit mobile version