पटना : बाढ़ सिविल कोर्ट परिसर में कैदी की गोली मार कर हत्या

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ सिविल कोर्ट में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक कैदी की गोली मार कर हत्या कर दी है. जिस समय अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, उस कोर्ट में कार्यवाही चल रही थी. पूरे कोर्ट में लोग भरे हुए थे, इसी बीच अपराधियों ने दो कैदियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 3:09 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ सिविल कोर्ट में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक कैदी की गोली मार कर हत्या कर दी है. जिस समय अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, उस कोर्ट में कार्यवाही चल रही थी. पूरे कोर्ट में लोग भरे हुए थे, इसी बीच अपराधियों ने दो कैदियों को गोली मार दी. एक कैदी गुड्डू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे कैदी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है, लेकिन मात्र पुलिस के दो सुरक्षा बलों के जवानों के भरोसे सिविल कोर्ट की सुरक्षा है.

स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र चंद्र ज्ञानू ने बताया कि यह पुलिस के लिए बहुत बड़ा चैलेंज है और बहुत जल्द अपराधियों का पता लगना चाहिए. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कोर्ट में गोली चलने की आवाज के बाद अचानक अफरा-तफरी मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. उसके बाद अपराधी फायदा उठा कर वहां से भाग निकले. जानकारी के मुताबिक, मारा गया कैदी गुड्डू सिंह एक कुख्यात अपराधी था. वह पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का रहनेवाला बताया जाता है. घटना के तुरंत बाद पटना एसएसपी मनु महाराज घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. बताया जाता है कि गुड्डू सिंह की इलाके में काफी दहशत थी और वह अपने गिरोह के गुर्गों को जेल से ही ऑपरेट करता था. गुड्डू पर जेल में रहते हुए तीन लोगों की हत्या का भी आरोप लगा है. घटना के बाद बाढ़ सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस गुड्डू सिंह के कथित दुश्मनों की लिस्ट तैयार कर अपराधियों की टोह लेने में जुट गयी है. गुड्डू सिंह पहले भी रंगदारी नहीं देने पर लोगों को धमकाने के साथ उनकी हत्या करा चुका है.

यह भी पढ़ें-
बिहार कांग्रेस में सबकुछ सही नहीं, बगावत और बवाल के बीच प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी का जाना तय

Next Article

Exit mobile version