पैनाल गांव में दो पक्षों के बीच फायरिंग

बिहटा-खगौल मार्ग पर आगजनी कर एक घंटा किया रोड जाम बिहटा : शुक्रवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में थाना क्षेत्र के पैनाल गांव के समीप विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट और गोलीबारी हुई. घटना के बाद लोगों में दहशत कायम हो गया. फायरिंग की घटना के बाद एक पक्ष के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 10:16 AM
बिहटा-खगौल मार्ग पर आगजनी कर एक घंटा किया रोड जाम
बिहटा : शुक्रवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में थाना क्षेत्र के पैनाल गांव के समीप विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट और गोलीबारी हुई. घटना के बाद लोगों में दहशत कायम हो गया. फायरिंग की घटना के बाद एक पक्ष के सैकड़ों महादलितों ने बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए रोड को जाम कर एक घंटा यातायात बाधित कर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे नेउरा ओपी थाना के पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.
बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामला को शांत करा यातायात को सुचारु करवाया. इस मौके पर आक्रोशित लोगों का कहना था कि दलाल ने सरकारी नदी की जमीन (गैरमजरूआ)को गलत तरीके से राजस्व रसीद कटवा कर दूसरे के हाथों बेच दिया. उक्त जमीन पर हम मुसहर जाति के लोग वर्षों से रह रहे हैं.
बीते कुछ दिनों पूर्व वे लोग आकर उक्त जमीन को खाली करने की धमकी दी थी. शुक्रवार को अचानक दो बाइकों पर सवार पांच लोग आये और जमीन को खाली करने की बात करने लगे. जब हमलोगों ने विरोध किया , तो वे सभी पिस्तौल निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. साथ ही जाते-जाते जमीन खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये.
वहीं नेउरा थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए गोलीबारी की घटना से इनकार किया. इस संबंध में पीड़ित ने पैनाल निवासी सुरेश सिंह, अजीत सिंह, अविनाश सिंह व भीम सिंह के द्वारा धमकी देने और गोली चलाने के मामले में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version