11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल का मिलेगा तोहफा, बढ़ेगी सुविधा

पटना : बिहार में बहुत जल्द फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल की सुविधा मिलेगी, इसकी तैयारी सरकार स्तर पर चल रही है. एनडीए की सरकार फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टरों का हक दिलाने को जुटी है. साथ ही इलाज की सुविधाएं भी बढ़ायी जायेगी. ये बातें विधायक संजीव चौरसिया ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के मौके पर शुक्रवार को ऑल इंडिया एसोसिएशन […]

पटना : बिहार में बहुत जल्द फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल की सुविधा मिलेगी, इसकी तैयारी सरकार स्तर पर चल रही है. एनडीए की सरकार फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टरों का हक दिलाने को जुटी है. साथ ही इलाज की सुविधाएं भी बढ़ायी जायेगी. ये बातें विधायक संजीव चौरसिया ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के मौके पर शुक्रवार को ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की ओर से आयोजित एक सेमिनार में कहीं.
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक संजीव चौरसिया और एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ एसके सोनी व डॉ जेपीएस बादल ने किया. वहीं, डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि सेमिनार के मौके पर करीब 5,000 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य का जांच किया गया.
दवा से बेहतर है फिजियोथेरेपी : सेमिनार में आये हजारों फिजियोथेरेपी छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ एके सोनी ने कहा कि इस चिकित्सा का विकास बिहार में तेजी से बढ़ रहा है. दवा का दुष्प्रभाव हो सकता है, लेकिन फिजियोथेरेपी का दुष्प्रभाव कभी भी नहीं हो सकता. यह इलाज प्रैक्टिकल है इसका फायदा तुरंत मिलता है़ डॉ शिल्पी ने कहा कि फिजियोथेरेपी से समाज को रोग मुक्त किया जा सकता है. ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की ओर से हर साल नि:शुल्क कैंप व जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जाता है.
फिजियोथेरेपी सप्ताह शुरू
पटना. विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर शुक्रवार को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी की बिहार शाखा ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन में फिजियोथेरेपी सप्ताह की शुरुआत की. मौके पर फ्री कैंप भी लगाया गया, जिसमें 150 लोगों की जांच की गयी. समारोह में डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ उदय शंकर प्रसाद, डॉ सुजीत कुमार, डॉ अनूप कुमार गुप्ता, डॉ निरंजन कुमार, डॉ खालिद आदि ने विचार व्यक्त किये.
आईजीआईएमएस में लेजर से दूर होती है दर्द की बीमारी
पटना. विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर आईजीआईएमएस में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं, फिजियोथेरेपी विभाग के डॉ रत्नेश चौधरी ने बताया कि बताया कि इन दिनों वैसे तो फिजियोथेरेपी के लिए कई मशीनें आ चुकी हैं, लेकिन शरीर के दर्द के लिए लेजर रामबाण हैं. आईजीआईएमएस में दर्द के इलाज के लिए आइएफटी, टेंस, लॉन्ग वेव और शॉर्ट वेव डायथर्मी आदि की सुविधा मौजूद है. वहीं, कंकड़बाग स्थित डॉक्टर कॉलोनी व महावीर पारा मेडिकल ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर में नि:शुल्क जांच कैंप का आयोजन किया गया. डॉ कौशल सिंह जितेंद्र ने बताया कि सैकड़ों नि:शुल्क मरीजों का इलाज हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें