21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल घोटाला : CBI से लालू-तेजस्वी ने मांगा और वक्त, पूछताछ के लिए अभी नहीं जायेंगे दिल्ली!

पटना : रेलवे होटल घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइनेसमन भेजकर राजद सुप्रीमो व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वीयादवकोपूछताछके लिए दिल्ली बुलाया है. लेकिन, राजद के दोनों प्रमुख नेता सीबीआइ के सामने पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं जायेंगे.मीडियासे मिल रही जानकारी के मुताबिक लालूयादव 11 सितंबर कोऔर तेजस्वी यादव […]

पटना : रेलवे होटल घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइनेसमन भेजकर राजद सुप्रीमो व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वीयादवकोपूछताछके लिए दिल्ली बुलाया है. लेकिन, राजद के दोनों प्रमुख नेता सीबीआइ के सामने पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं जायेंगे.मीडियासे मिल रही जानकारी के मुताबिक लालूयादव 11 सितंबर कोऔर तेजस्वी यादव 12 सितंबर को दिल्ली में सीबीआइ के सामने पूछताछ के लिएउपस्थित नहीं हो पायेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकपूर्वरेलमंत्री लालू यादव के वकीलों ने सीबीआइ को खतलिखा है जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी से पूछताछ के लिए फिलहाल कुछ और समय की मांगकी गयी है. सूत्रों के हवालेसेबतायाजा रहा है कि लालू यादव ने सीबीआइ से इस आधार पर और समय मांगा है कि चारा घोटाले के सिलसिले में कई मामलों में सुनवाई अंतिम स्टेज पर हैतथा ट्रायल कोर्ट ने एक मामले में बचाव पक्ष की गवाही 23 सितंबर तक खत्म करने का आदेश दिया हैं. ऐसे में उनका पूरा ध्यान अभी इन मामलों पर केंद्रित हैं. वहींलालूयादवके पुत्र एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहले से निर्धारित राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्तता के आधार पर मंगलवार को पूछताछ के लिए सीबीआइ के सामने पेश नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें…रेल घोटाला मामला : CBI का लालू अौर तेजस्वी को समन, जदयू ने कसा तंज

मालूम हो कि सीबीआइ ने लालू यादव को 11 सितंबर और उनके बेटे तेजस्वी को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय में पेश होने को कहा है. लालू यादव और तेजस्वी पर रेलवे के होटल के बदले पटना के बेली रोड पर दो एकड़ जमीन अपने नाम लिखवाने का आरोप है. इस मामले में सीबीआइ ने 9 जुलाई को उनके पटना में स्थित घर पर छापेमारी भी की थी.

इनसबके बीच शनिवार को लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ भागलपुर जा रहे हैं, जहां सृजन घोटाले के विरोध में रविवार कोराजद द्वारा आयोजित रैली में शामिल होंगे. बताया जाता है कि लालू यादवऔर तेजस्वीसेरेलघोटाला मामले में पूछताछ के बादसीबीआइ इस मामले में जल्द ही चार्जशीट भी दायर कर सकती है. जिसके बाद लालू परिवार की मुश्किलें और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें…लालू का रेल प्रेम, तीन साल बाद ट्रेन से जायेंगे भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें