जीएसटी कंपोजिएशन स्कीम में बिहार के 36 हजार से अधिक व्यापारी शामिल : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि हैदराबाद में हो रही जीएसटी काउंसिल की 21 वीं बैठक में छोटे व्यापारी, निर्माता और रेस्टूरेंट संचालकों को राहत देते हुए कंपोजिशन स्कीम में शामिल होने की अंतिम तिथि 16 अगस्त से बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 7:11 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि हैदराबाद में हो रही जीएसटी काउंसिल की 21 वीं बैठक में छोटे व्यापारी, निर्माता और रेस्टूरेंट संचालकों को राहत देते हुए कंपोजिशन स्कीम में शामिल होने की अंतिम तिथि 16 अगस्त से बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया गया है.
इस बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली कर रहे हैं. अब तक कंपोजिशन स्कीम में पूरे देश में 10 लाख जबकि बिहार में 36,470 व्यापारी शामिल हुए हैं. मोदी ने कहा कि नये व्यापारियों के साथ जीएसटी में पूर्व में निबंधन करा चुके व्यापारी भी बढ़ी हुई तिथि तक इस स्कीम में शामिल हो सकते हैं.
अनेक तरह की तकनीकी परेशानियों की मद्देनजर जुलाई महीने की पहली विवरणी दाखिल करने की जो तिथि 10 सितंबर थी को एक महीने के लिए बढ़ा कर 10 अक्तूबर तक कर दिया गया है.
अब तक मात्र 20 लाख व्यापारी ही विवरणी दाखिल कर पाये हैं. जीएसटी के अन्तर्गत पूरे देश में अब तक लगभग 94 हजार करोड़ टैक्स जमा हुआ है जबकि यह आंकड़ा 1 लाख करोड़ को पार कर सकता है जो काफी उत्साहवर्द्धक है. बिहार में अब तक 2.47 लाख व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड हैं.

Next Article

Exit mobile version