बिहार : नीतीश कुमार पर चढ़ा है बिहार के विकास का रंग : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार के विकास का रंग चढ़ा हुआ है. बिहार के विकास के लिए वे जीते हैं और मरते हैं. उन पर कोई दूसरा रंग नहीं चढ़ सकता है. बिहार की जनता ने उन्हें विकास के रंग में […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार के विकास का रंग चढ़ा हुआ है. बिहार के विकास के लिए वे जीते हैं और मरते हैं. उन पर कोई दूसरा रंग नहीं चढ़ सकता है.
बिहार की जनता ने उन्हें विकास के रंग में रंग दिया और इस रंग के सामने सभी रंग फीका हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर तो अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का रंग चढ़ा हुआ है. वो अपने पिता की तरह ही घोटाला दर घोटाला कर रहे हैं और अपने पिता की तरह आईटी, सीबीआई के चक्कर लगाने शुरू कर दिये हैं. अब वो दिन दूर नहीं कि वो लालू प्रसाद की तरह जेल की यात्रा भी करेंगे.
लालू प्रसाद का रंग पक्का रंग है और उसी रंग में उन्होंने अपने पूरे परिवार को रंग दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी के नचाने से नचने वाले व्यक्ति नहीं हैं. नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति इतनी मजबूत है कि वह अपने शर्तों पर राजनीति करते हैं. उनको कभी पद का लालच नहीं हुआ है, उन्होंने राजनीति सिर्फ सेवा के लिए की है.
उनकी इच्छाशक्ति ही है कि बिना सोचे समझे एक पल में सीएम पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. संजय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद भागलपुर में अपना माथा पटके या फिर चारो धाम कर लें, बिहार की जनता उनकी बात अब नहीं सुनने वाली है. भागलपुर में रैली करने से पहले लालू प्रसाद इस बात को गहराई से समझ लें कि महागठबंधन को जनता ने जनादेश दिया था वो नीतीश कुमार के चेहरे पर दिया था.
बिहार की जनता ने जनादेश भ्रष्टाचार के लिए नहीं दिया था. बिहार की भोली-भाली जनता ने नीतीश कुमार के चेहरे पर इतना बड़ा जनादेश दिया था ना कि भ्रष्टाचार से लिप्त लालू प्रसाद के परिवार के विकास के लिए. अगर नीतीश कुमार का चेहरा हटा देते लालू प्रसाद का जो परिणाम 2010 में आया था उससे भी नीचे आ जाते. भागलपुर की रैली में लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव ये भी बतायें कि उन्होंने कैसे गरीबों का खून चूसा है और अकूत संपत्ति इकट्ठा की है.
राजद के तारनहार यह समझ लें कि सृजन वित्तीय अनियमितता का मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही उठाया था और उसके जांच के आदेश भी उन्होंने ही दिया था. लालू प्रसाद व उनके परिवार के लोग यह समझ लें कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने वाले हैं. यही वजह है कि इस पूरे केस को सीबीआई को सौंपा गया है. अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. जांच के दायरे में जो लोग आयेंगे वह पकड़े जायेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.