Advertisement
पटना : दो नवंबर को तीन दिवसीय दौरे पर आयेंगे अमित शाह
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर दो नवंबर को बिहार आ रहे हैं. वे चार नवंबर तक बिहार में रहेंगे. राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद यह उनका बिहार का पहला दौरा है. शाह पहले जुलाई में बिहार आनेवाले थे लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के कारण उनका दौरा […]
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर दो नवंबर को बिहार आ रहे हैं. वे चार नवंबर तक बिहार में रहेंगे. राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद यह उनका बिहार का पहला दौरा है. शाह पहले जुलाई में बिहार आनेवाले थे लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के कारण उनका दौरा स्थगित हो गया था. अभी उनका विस्तृत कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन वे एक दिन किसी मतदान केंद्र पर भी जायेंगे.
वे चंपारण शताब्दी वर्ष में चंपारण भी जा सकते हैं. केंद्र की मोदी कैबिनेट में फेरबदल के बाद अब भाजपा नेताओं को टीम अमित का इंतजार हैं. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अनुमोदन के बाद भी अमित शाह ने अभी तक अपनी टीम का गठन नहीं किया है. पार्टी में चर्चा है कि मोदी कैबिनेट के पुर्नगठन के बाद अब जल्द ही टीम अमित का भी गठन होगा. टीम अमित में बिहार के चार-पांच लोगों के शामिल होने की चर्चा है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण नाम है राजीव प्रताप रूडी का.
रूडी ने हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. चर्चा है कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया जायेगा. इनके अलावा प्रेमरंजन पटेल, संजीव चौरसिया, सुरज नंदन कुशवाहा और संजय टाइगर और जनक राम के नामों की चर्चा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि उनके बिहार दौरे के पहले उनकी टीम का एलान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement