स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं डीएम

पटना. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में शनिवार को पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, एडीएम, डीडीसी व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में निर्देश दिया गया कि जहां-जहां ब्लड स्टोरेज स्थापित नहीं हुए हैं, वहां ब्लड स्टोरेज यूनिट का अनुश्रवण क्षेत्रीय निदेशक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 9:13 AM
पटना. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में शनिवार को पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, एडीएम, डीडीसी व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में निर्देश दिया गया कि जहां-जहां ब्लड स्टोरेज स्थापित नहीं हुए हैं, वहां ब्लड स्टोरेज यूनिट का अनुश्रवण क्षेत्रीय निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, पटना प्रमंडल करेंगे. कैमूर जिले में पेंटावैलेंट प्रतिरक्षण सबसे कम है
मामले में जिले के सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण कराएं. निर्देश दिया गया कि जिला पदाधिकारी स्कूलों में विभिन्न योजनाओं के तहत वैसी राशि जो अब तक बच्चों में वितरित होना चाहिए परंतु नहीं हो पायी है, उनकी समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे. नालंदा जिले के हरनौत तथा भोजपूर जिले के हापूर में पीएचसी के पुराने भवन का जीर्णोद्धार करने के लिए योजना बनाकर प्रस्ताव भेजा जाये.
यह भी निर्देश दिया गया कि जिले से जितने प्राक्कलन की स्वीकृति भेजी गयी है, उसे एक महीने में निष्पादित किया जाये. सभी जिला पदाधिकारी को एनएचएआई से संबंधित योजनाओं की बैठक प्रत्येक माह करने का निर्देश दिया गया. यह भी निर्देश दिया गया कि पूर्व से अधिग्रहित सड़कों पर जो गड्ढे बन पड़े हैं, की मरम्मति आगामी पर्व–त्योहारों को देखते हुए ससमय पूरा करा लिया जाये.

Next Article

Exit mobile version