डॉ मीनाक्षी, अभयनाथ व मृत्युंजय को श्रेष्ठ प्रधानाध्यपक का पुरस्कार
पटना जिले के प्रधानाध्यापकों की बैठक में दिया गया पुरस्कार पटना : बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय, कदमकुआं (राजेंद्रनगर) की प्रधानाध्यापिका डॉ मीनाक्षी झा, राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर के प्राचार्य डॉ अभयनाथ झा एवं राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, जल्ला पटना सिटी के प्रधानाध्यापक डॉ मृत्युंजय कुमार को पटना जिला का श्रेष्ठ प्रधानाध्यापक पुरस्कार […]
पटना जिले के प्रधानाध्यापकों की बैठक में दिया गया पुरस्कार
पटना : बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय, कदमकुआं (राजेंद्रनगर) की प्रधानाध्यापिका डॉ मीनाक्षी झा, राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर के प्राचार्य डॉ अभयनाथ झा एवं राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, जल्ला पटना सिटी के प्रधानाध्यापक डॉ मृत्युंजय कुमार को पटना जिला का श्रेष्ठ प्रधानाध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
शास्त्रीनगर बालक उच्च विद्यालय में आयोजित पटना जिला के प्रधानाध्यापकों की बैठक में यह पुरस्कार पटना जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं आरएमएसए) अशोक कुमार ने दी. इन प्रधानाध्यापकों को यह पुरस्कार विद्यालयों में छात्र व छात्राओं की उपस्थिति, बेहतर पठन-पाठन, बेहतर मैनेजमेंट एवं अन्य गतिविधियां यथा खेल, पेंटिंग, नृत्य व संगीत तथा बोर्ड के बेहतर परीक्षा परिणाम सहित अपने विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है.