21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले नकवी, मुझे नहीं लगता सरकार रोहिंग्या मुसलमानों को छूट देगी

पटना : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी नेशनिवारको पटना में कहा कि सरकार के लिए म्यामां से भागे रोहिंग्या मुसलमानों को किसी प्रकार की छूट की पेशकश करना मुश्किल होगा. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित पार्लियामेंटेरियन कॉन्क्लेवै को संबोधित करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह मामला उच्चतम […]

पटना : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी नेशनिवारको पटना में कहा कि सरकार के लिए म्यामां से भागे रोहिंग्या मुसलमानों को किसी प्रकार की छूट की पेशकश करना मुश्किल होगा. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित पार्लियामेंटेरियन कॉन्क्लेवै को संबोधित करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है और सरकार भी इस मामले को देख रही है. ऐसे में जब उनके देश ने उन्हें अपने यहां रखने से इनकार कर दिया है, मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें (रोहिंग्या मुसलमान) कोई छूट दे पायेंगे.

गत 4 सितंबर को उच्चतम न्यायालय ने अवैध रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थियों को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मुद्दे पर सरकार का रुख जानना चाहा. न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख आगामी 11 सितंबर निर्धारित की है. वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजु ने गत मंगलवार को कहा था कि रोहिंग्या लोग अवैध शरणार्थी हैं और उन्हें निर्वासित किया जायेगा.

मालूम हो कि म्यांमा की सेना के कथित हिंसक हमलों की वजह से पश्चिमी राखिन प्रांत से रोहिंग्या मुसलमानों को भारत और बांग्लादेश जैसे देशों में भागकर शरण लेनी पड़ी है. पहले हुई हिंसा के बाद भागकर भारत पहुंचे रोहिंग्या शरणार्थी जम्मू, हैदराबाद, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान जैसे राज्यों में बस गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें