बिहार : घर में घुसे अपराधी, महिला का हाथ-पैर रस्सी से बांधा, मुंह पर टेप लगाया और…
शिवपुरी की घटना : शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के पीए की बुजुर्ग पत्नी की हत्या के पीछे Ý‘अपनों का हाथ’! पटना : राजधानी के शिवपुरी में घर में घुस कर बुजुर्ग महिला आशा देवी (60) की नृशंस हत्या कर दी गयी है. हत्यारे किसी बहाने से दरवाजा खुलवा कर घर में घुसे और महिला का […]
शिवपुरी की घटना : शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के पीए की बुजुर्ग पत्नी की हत्या के पीछे Ý‘अपनों का हाथ’!
पटना : राजधानी के शिवपुरी में घर में घुस कर बुजुर्ग महिला आशा देवी (60) की नृशंस हत्या कर दी गयी है. हत्यारे किसी बहाने से दरवाजा खुलवा कर घर में घुसे और महिला का हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद मुंह पर टेप लगा कर सिर पर किसी रॉड से हमला किया गया है. सुबह 8 बजे तक महिला को देखा गया है, ऐसा माना जा रहा है कि घटना को रविवार की दोपहर में ही अंजाम दिया गया है. महिला की लाश उसके बेडरूम से मिली है. वह बेड पर औंधे मुंह पड़ी हुई थी.
रस्सी से बंधा हुआ हाथ पीछे की तरफ था और बेड से लेकर कमरे के फर्श पर खून पसरा हुआ था. घटना की जानकारी होने पर शास्त्री नगर पुलिस व वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की. मृतका के पति रामनंदन शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के पीए के पद से रिटायर्ड थे.
अक्तूबर, 2014 में रामनंदन की मृत्यु हो चुकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने मृतका के दोनाें बेटियों को घटना की जानकारी दे दी है. पुलिस उनके पटना पहुंचने का इंतजार कर रही है. इसके बाद बेटियों के ही आवेदन पर केस दर्ज किया जायेगा.
मुंह पर टेप लगा सिर पर रॉड से किया गया हमला
दोपहर में आये थे लोग, अपराधियों की संख्या तीन!
पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि तीन की संख्या में कुछ लोग आशा देवी के मकान पर दोपहर में पहुंचे थे. दरवाजा खटखटाया, अंदर मौजूद आशा देवी ने दरवाजा खोला. इसके तीनों ने कुछ बात की और फिर आशा देवी ने उन्हें अंदर बुला लिया.
इसके बाद अपराधियों ने उनके बेडरूम में हाथ-पैर रस्सी से बांध कर हत्या कर फरार हो गये. जिस तरह से अपराधी कमरे में आराम से दाखिल हुए, उससे ऐसा माना जा रहा है कि हत्यारों का चेहरा आशा देवी के लिये नया नहीं था. वह परिचित थी, इसलिए बिना हो हल्ला के बेडरूम तक गये. इसके बाद आराम से उन्हेें मौत के घाट उतार दिया गया.
तीनमंजिला मकान में रहते हैं गोतिया और रेंटर
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी में अाशा देवी का तीनमंजिला मकान है. ग्राउंड फ्लोर पर आशा देवी की गोतिया उमा देवी और उनके पति महेंद्र रहते हैं. वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर आशा देवी आगे की तरफ रहती थीं, जबकि पीछे की तरफ पांच लड़के रेंट पर रहते थे. तीसरे माले पर भी रेंटर ही रहते थे. महिला की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी जयपुर में रहती है, तो दूसरी बेटी बिहार में ही मुंगेर जिला स्थित जमालपुर में रहती है.
पुलिस के अनुसार दोनों बेटियों को अन्य परिजनों के माध्यम से सूचना दे दी गयी है. घटनास्थल पर सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश दरपिनेनी भी पहुंच गये और उन्होंने मामले का जायजा लिया. जांच में महिला के सिर में जख्म के निशान है. पुलिस को महिला के सिर पर हमला करके घटना को अंजाम देने की आशंका है. हर बिंदु से मामले की छानबीन की जा रही है.
एफएसएल ने लिये सैंपल
महिला की हत्या के बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया था. टीम ने बेडरूम से जांच के लिये सैंपल लिये. जमीन पर पसरे ब्लड का सैंपल भी लिया गया. वहीं, पुलिस मकान के आसपास मौजूद कुछ बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
गोतिया से हुई पूछताछ
नालंदा जिले के चंडी के मूल निवासी स्व रामनंदन ने शिवपुरी में यह मकान 1982 में बनवाया था. इस मकान के आधे के हिस्सेदार उनके छोटे भाई महेंद्र प्रसाद सिन्हा हैं.
रामनंदन की मृत्यु हो चुकी है और उनकी दोनों बेटियों की शादी हो गयी है. आशा देवी अकेली रहती थीं. अब तक की छानबीन में उनके गोतिया से किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आयी है. लेकिन, घटना के पीछे प्रॉपर्टी विवाद को लेकर शक गहरा रहा है.