BIHAR : 25 से शरद की संवाद यात्रा का दूसरा चरण, चुना जा सकता है कार्यकारिणी अध्‍यक्ष

17 को शरद गुट की कार्यकारिणी और आठ अक्तूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक पटना : सांसद शरद यादव के संवाद यात्रा का दूसरा चरण 25 सितंबर से शुरू होगा और 28 सितंबर तक चलेगा. शरद यादव संवाद यात्रा के दूसरे चरण में भोजपुर से शुरुआत करेंगे. वे बक्सर, कैमूर, रोहतास, गया और औरंगाबाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 7:45 AM
17 को शरद गुट की कार्यकारिणी और आठ अक्तूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक
पटना : सांसद शरद यादव के संवाद यात्रा का दूसरा चरण 25 सितंबर से शुरू होगा और 28 सितंबर तक चलेगा. शरद यादव संवाद यात्रा के दूसरे चरण में भोजपुर से शुरुआत करेंगे. वे बक्सर, कैमूर, रोहतास, गया और औरंगाबाद में लोगों से संवाद करेंगे.
शरद यादव संवाद यात्रा के पहले चरण में 10-13 अगस्त तक जनता से संवाद किया था. इससे पहले 17 सितंबर को दिल्ली में शरद यादव गुट ने जदयू की कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है. इसमें कार्यकारिणी अध्यक्ष चुने जाने की तैयारी की जा रही है. इसमें कई राज्यों के प्रतिनिधि और प्रदेश अध्यक्ष के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद आठ अक्तूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिये गये फैसलों पर मुहर लगायी जायेगी.
सदस्यता रद्द होने की लटक रही तलवार : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सांसद शरद यादव की यात्रा का कोई मतलब नहीं है. उनके साथ कौन है? वे विधायकों की बात करते हैं, लेकिन पूरे विधायक व विधान पार्षद नीतीश कुमार और पार्टी के साथ हैं. शरद यादव तो अपने वजूद बचाने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद बुलाने की बात कर रहे हैं.
अब तो उनकी राज्यसभा सदस्यता खत्म होने की तलवार लटक रही है. इसके लिए जदयू ने राज्यसभा के सभापति और चुनाव आयोग के पास अपना पक्ष रखा जाता है. वहीं, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि शरद यादव को अब कौन पूछता है. वे पहले मधेपुरा में तो इनपुट ले लें.पहले लालू प्रसाद ने उन्हें मधेपुरा से जिताया, बाद में नीतीश कुमार ने उन्हें मधेपुरा से पालपोश कर बड़ा किया और लोकसभा चुनाव जिताया.

Next Article

Exit mobile version