विदेशी शराब जब्त, दो भाई समेत चार पकड़ाये
पटना सिटी. अगमकुआं पुलिस ने किराये के मकान लेकर शराब का धंधा वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस टीम ने भागवत नगर के पटेल नगर मार्ग में स्थित एक मकान में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने 90 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया […]
पटना सिटी. अगमकुआं पुलिस ने किराये के मकान लेकर शराब का धंधा वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस टीम ने भागवत नगर के पटेल नगर मार्ग में स्थित एक मकान में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने 90 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने जब वहां छापेमारी की तो वहां से 37 पासबुक, 14 एटीएम कार्ड व सात मोबाइल के साथ 90 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. इनके अलावा पुलिस ने वहां से 31 हजार 900 रुपये भी बरामद किये. इसके साथ ही घर में लगी दो बाइकें भी बरामद की हैं. इस मामले में चाणक्य नगर निवासी अजय कुमार के पुत्र राहुल राज व राजीव कुमार दोनों भाइयों और वैशाली के घटारो निवासी अमरनाथ कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस के हाथ दो डायरियां भी लगी हैं.
150 लीटर शराब के साथ नौ गिरफ्तार व ऑटो जब्त: दानापुर. पुलिस ने रविवार को शराब की सूचना पर छापेमारी कर गोला रोड झखड़ी महादेव से ऑटो में छिपा कर रखी गयी 150 लीटर शराब बरामद की. शराब कोल्ड ड्रिंक के बोतल और ट्यूब में रखी हुई थी. पुलिस ने ऑटो पर सवार सात महिला, एक युवक व चालक को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वे मनेर व आसोपुर से शराब लाकर झखड़ी महादेव में कई माह से बिक्री कर रहे थे. गिरफ्तार लोगों की पहचान पूनम देवी, जानकी देवी, सुनीता देवी, देवंती देवी, सुमीता देवी, प्रमिला देवी , उषा देवी , संतोष कुमार (झखड़ी महादेव) और ऑटो चालक संतोष चौधरी (मनेर) के रूप में की गयी.