शहर में ओवरलोड मालवाहक वाहन लेकर आने पर नो इंट्री

पटना : अब शहर में आेवरलोड वाहन लेकर आने पर नो इंट्री लगेगी. वजन जांचने के बाद ही राजधानी में मालवाहक वाहन प्रवेश कर सकेंगे. मालवाहक वाहनों के वजन के जांचने के लिए पटना जिले में तीन केंद्र हैं, जो बंद हैं. वे केंद्र अब खुल जायेंगे. इसमें राजधानी में प्रवेश करने के लिए तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 11:02 AM
पटना : अब शहर में आेवरलोड वाहन लेकर आने पर नो इंट्री लगेगी. वजन जांचने के बाद ही राजधानी में मालवाहक वाहन प्रवेश कर सकेंगे. मालवाहक वाहनों के वजन के जांचने के लिए पटना जिले में तीन केंद्र हैं, जो बंद हैं.
वे केंद्र अब खुल जायेंगे. इसमें राजधानी में प्रवेश करने के लिए तीनों प्रमुख केंद्र फतुहा और बिहटा के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के वजन जांच केंद्र खुल जायेंगे. यहां पर बड़े मालवाहक वाहनों के वजन की पहले जांच होगी इसके बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश करने की इंट्री मिलेगी. केंद्र को शुरू करने के लिए सारी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. हरेक जांच केंद्र में स्टाफ, कंप्यूटर, बिजली और जेनरेटर आदि की सुविधा होगी. इस माह से इन केंद्रों को शुरू करने को लेकर जिला परिवहन कार्यालय लगा है.
ओवरलोडेड मालवाहक वाहनों से राजधानी में होती है दुर्घटनाएं :
राजधानी में आेवरलोड मालवाहक वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती रही हैं.पटना बाइपास पर कई दुर्घटनाएं होती हैं और इनकी वजह से जाम भी लगता है. जाम के कारण राजधानी आने वाले प्रदेश भर के लोगों को परेशानी होती रही है. इसे ध्यान में रखते हुए जिला परिवहन कार्यालय ने बंद पड़े केंद्रों को खोलने का फैसला किया है.
इससे दो फायदे होंगे पहला तो आेवरलोड वाहन शहर में नहीं घुस सकेंगे, दूसरा उन पर जुर्माना भी किया जा सकेगा. परिवहन कार्यालय के राजस्व में इससे वृद्धि भी हो सकेगी.
कोट:
हम कोशिश कर रहे हैं कि इसी महीने तीनों वजन जांच केंद्र को शुरू कर दें. इसके लिए सारे जरूरी संसाधन जुटा लिये गये हैं. कुछ फीनिशिंग का काम बचा हुआ है जिसके बाद केंद्र को शुरू कर दिया जायेगा. इससे राजधानी में ओवरलोडेड भारी मालवाहक वाहनों की इंट्री पर लगाम लग जायेगी.
-अजय कुमार ठाकुर, डीटीओ, पटना

Next Article

Exit mobile version