पटना : हर जिले के पांच-पांच स्कूलों में चलेगी ई-लर्निंग क्लास
पटना : राज्य के हर जिले के पांच-पांच हाई और प्लस टू स्कूलों में ई-लर्निंग के जरिये छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जायेगा. पॉयलट प्रोजेक्ट योजना के तहत राज्य के 190 स्कूलों में यह सुविधा बहाल होगी. इसके बाद अगले साल से बाकी बचे अन्य हाई व प्लस टू स्कूलों में इसे शुरू किया जायेगा. शिक्षा विभाग […]
पटना : राज्य के हर जिले के पांच-पांच हाई और प्लस टू स्कूलों में ई-लर्निंग के जरिये छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जायेगा. पॉयलट प्रोजेक्ट योजना के तहत राज्य के 190 स्कूलों में यह सुविधा बहाल होगी. इसके बाद अगले साल से बाकी बचे अन्य हाई व प्लस टू स्कूलों में इसे शुरू किया जायेगा.
शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है और सभी जिलों से पांच-पांच स्कूलों का चयन कर उनके नाम मांगे हैं, जहां ई-लर्निंग से बच्चों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी पढ़ाई जायेगी. विभाग ने सभी जिलों को शहरों के दो-दो और ग्रामीण क्षेत्रों के तीन-तीन स्कूलों का चयन करने का निर्देश दिया है, जहां ई-लर्निंग के जरिये पढ़ाई होगी. ये पांच स्कूल वैसे स्कूल होंगे, जहां संबंधित विषयों के शिक्षकों की कमी है. स्कूलों में बच्चों के लिए प्रोजेक्टर के जरिये ई-लर्निंग की क्लास चलेगी.
अक्तूबर से शुरुआत
मैट्रिक की परीक्षा को लेकर
अक्तूबर महीने से इसकी शुरुआत की जायेगी. इसमें गणित केअलावा विज्ञान के सभी विषयों के बारे में उसके विशेषज्ञों की ओर से बताया जायेगा. इस साल चैप्टर वाइज रिकॉर्डिंग की जायेगी और संबंधित चैप्टर से निकलने वाले सभी सवालों का हल इसमें बताया जायेगा. स्कूल के शिक्षक भी उस समय मौजूद रहेंगे. बच्चों को इसमें किसी प्रकार की असुविधा होगी तो स्कूल के शिक्षक उन्हें इसके बारे में बतायेंगे.
बिजली की समस्या
हाई व प्लस स्कूलों में ई-लर्निंग चलाने के लिए बिजली समस्या बन सकती है. वैसे अधिकांश स्कूलों में बिजली पहुंच गयी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बिजली जाने के बाद ई-लर्निंग की क्लास में बाधा पहुंच सकती है.