VIDEO : पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, आक्रोशित भीड़ ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े
पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बोरिंग रोड चौराहे पर आज दोपहर अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम और स्थानीय दुकानदारों के बीच भिड़ंत हो गयी.इसदौरानस्थानीयआक्रोशितभीड़ ने जमकरउत्पात मचाया. भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों के शीशे भीतोड़ दिये.इस दौरान घटनास्थलसे इस दौरान गुजर रहे कुछ नागरिकों को भी असामाजिक तत्वोंद्वारा निशाना […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बोरिंग रोड चौराहे पर आज दोपहर अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम और स्थानीय दुकानदारों के बीच भिड़ंत हो गयी.इसदौरानस्थानीयआक्रोशितभीड़ ने जमकरउत्पात मचाया. भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों के शीशे भीतोड़ दिये.इस दौरान घटनास्थलसे इस दौरान गुजर रहे कुछ नागरिकों को भी असामाजिक तत्वोंद्वारा निशाना बनाया गया. तनावको देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया गया.
घटना आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है. राजधानी के बोरिंग रोड चौराहे के निकट अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस की टीम पर स्थानीय दुकानदारों ने हमला बोल दिया. अतिक्रमण हटाये जाने से नाराज स्थानीय दुकानदारों ने इस दौरान जमकर बवाल काटा. इसी क्रम में भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने आम लोगोंकेसाथ ही वहां से गुजर रही गाड़ियोंको भी निशाना बनाया. बताया जाता है कि पुलिस की संख्या कम होने के कारण बेकाबू भीड़ पर काबू पाने में पुलिसकर्मियों को थोड़ा वक्त लगा. बाद में पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करनेका प्रयास किया. हालांकि अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर मौके पर अभी भी तनाव का माहौलकायम है.