RJD नेता रघुवंश ने कहा- देश में अर्थव्यवस्था और शिक्षा की हालत बदतर
पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजधानी पटना में राजद कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और देश की आर्थिक प्रगति पूरी तरह रुक जाने की बात कही. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि […]
पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजधानी पटना में राजद कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और देश की आर्थिक प्रगति पूरी तरह रुक जाने की बात कही. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि देश में शिक्षा के साथ आर्थिक हालात काफी खराब हैं. उन्होंने कहा कि 2016 मार्च में देश का जीडीपी था 9.2 प्रतिशत, जो जून पिछली तिमाही में घटकर 5.07 हो गया. इससे देश को सवा पांच लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने देश में शिक्षा के हालात पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत की आबादी 130 करोड़ है, लेकिन यहां विश्वविद्यालयों की संख्या मात्र तीन सौ है. उन्होंने पश्चिमी देशों का आंकड़ा भी पेश किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका की आबादी मात्र तीस करोड़ है लेकिन वहां विवि की संख्या 5700 है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. उन्होंने हाल में वैश्विक स्तर पर जारी की गयी विवि की सूची का हवाला देते हुए कहा कि, जारी की गयी उस 250 विवि की सूची में भारत का एक भी विवि नहीं है.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में पूरी तरह पढ़ाई ठप है. स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हो रही है. निजी संस्थाओं और कोचिंग की भरमार है. पैसे वालों के बच्चे उसमें पढ़ने जाते हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेजों और स्कूलों में शिक्षक नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले जब स्कूल, कॉलेजों में पढ़ाई होती थी, तो प्राइवेट कोचिंग और विद्यालय नहीं चलते थे.
यह भी पढ़ें-
नीतीश का लालू के भागलपुर सृजन रैली पर हमला, कहा- नुक्कड़ नाटक था, कुछ दिन इंतजार कीजिए