13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सृजन घोटाला : सृजन के एफडी पर कलिंगा सेल्स को 50 लाख का लोन

भागलपुर : बैंक ऑफ इंडिया की खलीफाबाग शाखा की इंटरनल जांच में पता चला है कि सृजन के फिक्सड डिपोजिट (एफडी) पर कलिंगा सेल्स को लगभग 50 लाख रुपये का लोन मिला था. मनोरमा देवी की जिस दिन मौत हुई थी, उसी दिन बैंक ने आनन-फानन में फिक्सड डिपोजिट तोड़ कर लोन खाते को बंद […]

भागलपुर : बैंक ऑफ इंडिया की खलीफाबाग शाखा की इंटरनल जांच में पता चला है कि सृजन के फिक्सड डिपोजिट (एफडी) पर कलिंगा सेल्स को लगभग 50 लाख रुपये का लोन मिला था.
मनोरमा देवी की जिस दिन मौत हुई थी, उसी दिन बैंक ने आनन-फानन में फिक्सड डिपोजिट तोड़ कर लोन खाते को बंद कर दिया, जबकि साल भर पीरियड के फिक्स डिपोजिट की मैच्युरिटी को दो माह शेष थे. सूत्रों की मानें, तो बैंक ने यह कदम आनन-फानन में उठाया था.
25-25 लाख रुपये के दो फिक्सड डिपोजिट साल-साल भर के लिए हुए थे, जबकि एक फिक्सड डिपोजिट 10 लाख रुपये का था.
पहला फिक्सड डिपोजिट खाता संख्या (462545110006773) 19 अप्रैल, 2016, तो दूसरा फिक्सड डिपोजिट खाता संख्या (462545110006774) भी साल भर के लिए 19 अप्रैल, 2016 को हुआ था. इससे ठीक एक दिन पूर्व 18 अप्रैल, 2016 को कलिंगा के नाम करंट अकाउंट (462520110000335) खुला था. इस खाते से 18 अप्रैल, 206 को ही लगभग 10 लाख एक हजार रुपये जमा हुए थे. सूत्रों की मानें, तो 20 अप्रैल, 2016 को 10 लाख का फिक्सड डिपोजिट (खाता संख्या-462545110006785) हुआ.
लगभग 60 लाख की राशि का फिक्सड डिपोजिट हुआ. इस पर लोन अकाउंट (462561510000027) 20 अप्रैल, 2016 को खुला. इस लोन अकाउंट से करंट अकाउंट (462520110000335) में लगभग 50 लाख रुपये लोन राशि का ट्रांसफर हुआ. सूत्रों की मानें, तो 10 फरवरी, 2017 को एक लाख 50 हजार रुपये का एसबीआइ के चेक नंबर 37554 द्वारा क्लियरेंस होकर लोन अकाउंट में डिपोजिट हुआ.
उठ रहे सवाल
एफडी पर दूसरे को कैसे लोन मंजूर हुआ?
मनोरमा देवी की मौत वाले दिन ही बैंक ने सिक्यूरिटी के लिए लिये गये एफडी से लोन खाता क्यों क्लोज किया?
लोन खाते के लिए वह कौन व्यक्ति था, जिसने एसबीआई का चेक काटा
एफडी तोड़ कर लोन खाते को बंद करने की अनुमति बैंक को किसने दी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें