स्टार्टअप में बिहार से 21 उद्यमी, डेढ़ साल में भारत सरकार से 67 का चयन
पटना : बिहार में स्टार्टअप योजना की शुरुआत मार्च, 2017 से शुरू होने के बाद अब तक आठ महीनों में 21 उद्यमियों को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया है. वहीं भारत सरकार ने जनवरी 2016 में इस योजना के शुरू होने पर डेढ़ साल में अब केवल 67 उद्यमियों का चयन आर्थिक मदद […]
पटना : बिहार में स्टार्टअप योजना की शुरुआत मार्च, 2017 से शुरू होने के बाद अब तक आठ महीनों में 21 उद्यमियों को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया है. वहीं भारत सरकार ने जनवरी 2016 में इस योजना के शुरू होने पर डेढ़ साल में अब केवल 67 उद्यमियों का चयन आर्थिक मदद देने के लिए किया है.
प्रदेश में इससे फिलहाल 1,97,75,000 रुपये का निवेश होगा. इसमें मध्यम और लघु उद्योगों को प्राथमिकता दी गयी है. प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग में इस योजना के लिए 2419 आवेदन आये थे. इनमें से 468 आवेदकों के प्रस्तावों पर विचार किया गया. इसके बाद फिलहाल 21 प्रस्तावों को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी. इनमें हेल्थकेयर, रोजगार और आर्थिक कंसल्टेंसी, ऑनलाइन कंपनी, डेयरी, जूता उद्योग आदि शामिल हैं.
सभी आवेदकों के निवेश प्रस्तावों को सहमति देते हुये विभाग ने किस्त राशि देने का निर्णय लिया है. यह किस्त 75,16,900 रुपये है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत बहुत अच्छे प्रस्ताव आ रहे हैं. इनमें अच्छे प्रस्तावों का चुनाव किया गया है. इस योजना में बहुत रिस्क है. इसलिए उद्योग लगाने के इन सभी प्रस्तावों के काम में हुयी प्रगति की हर तीन महीने में समीक्षा की जायेगी.