29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई सफर हुआ महंगा : दशहरा और दीपावली पर पांच गुना तक चढ़े टिकटों के दाम

परेशानी : हवाई सफर पड़ेगा महंगा पटना : दशहरा और दीपावली पर हवाई टिकटों के दाम उनके आरंभिक मूल्य से लगभग पांच गुना तक अधिक हो गये है. सोमवार को एयर इंडिया के पटना दिल्ली फ्लाइट के इकॉनमी क्लास के टिकट की कीमत 27 सितंबर (सप्तमी) के लिए 8200 रुपये चल रही थी, जो दो […]

परेशानी : हवाई सफर पड़ेगा महंगा
पटना : दशहरा और दीपावली पर हवाई टिकटों के दाम उनके आरंभिक मूल्य से लगभग पांच गुना तक अधिक हो गये है. सोमवार को एयर इंडिया के पटना दिल्ली फ्लाइट के इकॉनमी क्लास के टिकट की कीमत 27 सितंबर (सप्तमी) के लिए 8200 रुपये चल रही थी, जो दो दिन बाद 29 सितंबर (नवमी) के लिए बढ़ कर 15500 हो गई. 17 और 18 अक्तूबर को दीपावली से एक-दो दिन पहले के लिए भी टिकट का मूल्य 15500 रुपये चल रहा है.
दशहरा, दीपावली और छठ पर पटना आने ही नहीं बल्कि यहां से दिल्ली, मुंबई कोलकाता, लखनऊ, बनारस व अन्य शहरों को वापस जाने के लिए भी टिकटों के दाम में इजाफा होना शुरू हो गया है. दशहरा के बाद 2 अक्टूबर को पटना से दिल्ली की एयर इंडिया के टिकट का दाम 5700 रूपया चल रहा है जबकि आम दिनों में इतने दिन पहले टिकट लेने पर 3700 से 4500 के बीच कीमत रहती है. 27 अक्टूबर को छठ के बाद वापस लौटने पर टिकट की कीमत 5800 रूपये चल रही है, जिसके अगले एक-दो सप्ताह में बढ़ कर 15 हजार के आसपास पहुंच जाने की संभावना है.
बेतहाशा बढ़े निजी एयरलाइन के दाम
इंडिगो, स्पाइस जेट, जेट एयरवेज आैर गो एयरवेज जैसे विमानों के टिकटों का भी यही हाल है. 1800 और 2000 के आरंभिक कीमत से शुरू होने वाले इन एयरलाइनों के पटना दिल्ली टिकटों का मूल्य भी बढ़कर 12-14 हजार रुपये तक पहुंच चुका है.
एयर इंडिया के टिकटों का दाम पटना से दिल्ली के लिए 19,739 से अधिक नहीं हो सकता क्योंकि इसकी अधिकतम सीमा तय है, लेकिन प्राइवेट एयरलाइनों की ऐसी कोई सीमा नहीं है. इनसे आने जाने की इच्छा रखने वाले लोग अपना टिकट समय रहते ले लें, नहीं तो अंतिम समय में इनके 25-30 हजार तक पहुंचने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें