मंत्री दिनेश यादव व पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान

पटना : बिहार विधान परिषद सभापति के कार्यालय कक्ष में विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनिया की तरफ से एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. वहीं, 1 अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 9:35 AM
पटना : बिहार विधान परिषद सभापति के कार्यालय कक्ष में विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनिया की तरफ से एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा.
वहीं, 1 अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने अपनी तरफ से एक लाख एक हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को दिया. उधर, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरके सिन्हा ने विश्वविद्यालय की तरफ से तीन लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. साथ ही उन्होंने नालंदा खुला विवि इम्प्लाइज एसोसिएशन की तरफ से भी 70,421 रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा.
वहीं, विधायक ददन पहलवान ने 51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा.सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया और उनके इस सामाजिक पहल की सराहना की.

Next Article

Exit mobile version