profilePicture

धरनार्थियों ने दिखाये तेवर, नहीं डंप हुआ कूड़ा

निगम हटाये कूड़ा डंप केंद्र, दो जगहों पर धरना देकर जताया विरोध पटना सिटी : अगमकुआं-बिस्कोमान कॉलोनी संपर्क पथ में गांधी सेतु के समीप निगम की ओर से बनाये गये कूड़ा डंपिंग केंद्र पर धरनार्थियों ने तेवर दिखा कूड़ा गिराने से रोक दिया. सोमवार को अगमकुआं व बिस्कोमान मोड़ पर धरनार्थियों का जत्था जुट गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 9:39 AM
निगम हटाये कूड़ा डंप केंद्र, दो जगहों पर धरना देकर जताया विरोध
पटना सिटी : अगमकुआं-बिस्कोमान कॉलोनी संपर्क पथ में गांधी सेतु के समीप निगम की ओर से बनाये गये कूड़ा डंपिंग केंद्र पर धरनार्थियों ने तेवर दिखा कूड़ा गिराने से रोक दिया. सोमवार को अगमकुआं व बिस्कोमान मोड़ पर धरनार्थियों का जत्था जुट गया. इस दरम्यान वार्ड से कूड़ा उठा कर डंप करने के लिए लाये गये ट्रैक्टर व गाड़ियों को कूड़ा गिराने से रोका गया
यह स्थिति निगम सिटी अंचल, कंकड़बाग व बांकीपुर अंचल की थी. हालांकि, गिराये गये कूड़ा को उठाने की अनुमति दे रखी थी, लेकिन डंप नहीं करने दिया गया. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार पहुंचे और समझा कर शांत कराया. अधिकारी ने बताया कि कुछ देर के लिए कूड़ा गिराने का कार्य बाधित हुआ था. समझा कर कार्य आरंभ कराया गया. दूसरी ओर, कंकड़बाग व बांकीपुर से आयी गाड़ियों को रामाचक बैरिया में कूड़ा डंप करने के लिए भेजा गया.
स्थिति यह थी कि कूड़ा डंप नहीं होने की स्थिति में वार्ड स्तर पर कूड़ा का उठाव सिटी अंचल में नहीं हुआ, लेकिन अधिकारी ऐसी बात से इनकार करते हैं. इधर, बिस्कोमान गोलंबर के पास कूड़ा डंप केंद्र को हटाने की मांग के साथ सोमवार को धरना दिया गया. धरना दे रहे लोगों का कहना है कि कूड़ा के बदबू से आसपास में रहना मुहाल हो गया है. सड़कों पर कूड़ा फैले होने से पैदल चलना दुश्वार है. स्थिति यह है कि अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, एनएमसीएच व आरएमआरआई में आने के लिए लंबी दूरी का चक्कर लगाना पड़ता है या फिर रेलवे ट्रैक से आना पड़ता है. केंद्र को हटाने के लिए बिस्कोमान गोलंबर समीप में धरना दिया गया.
अध्यक्षता देव रत्न प्रसाद ने की. संचालन उमेश पंडित ने किया. धरना को जितेंद्र कुमार, कुशवाहा नंदन, बलिराम विश्वकर्मा, ललन यादव, डॉ विनोद अवस्थी, एलबी सिंह, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी व सीता सिन्हा, शकुंतला देवी, साधना राव, डॉ अजय प्रकाश, अर्जुन सिंह, विजय आदि ने संबोधित किया. दूसरी ओर अगमकुआं उपरि सेतु के नीचे भी धरना दिया गया. अध्यक्षता पंचम मेहता ने की. धरना को सदाबहार पार्टी के अध्यक्ष आम प्रकाश यादव, पंकज मेहता, अमन कुमार, कलीमउद्दीन, चुन्नू सिंह, विजय कुमार सिन्हा, रण विजय सिंह, अमोद कुमार व गुलाम सरवर आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version