आठ चिकनगुनिया व 14 डेंगू के मिले मरीज
पटना : बिहार में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है. आंकड़ा 150 पहुंच गया है. सोमवार को पीएमसीएच में सात नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसमें पटना के चार मरीज हैं, इसके अलावा जमुई और नालंदा के मरीज रहनेवाले हैं. वहीं, पीएमसीएच में तीन डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है. […]
पटना : बिहार में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है. आंकड़ा 150 पहुंच गया है. सोमवार को पीएमसीएच में सात नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसमें पटना के चार मरीज हैं, इसके अलावा जमुई और नालंदा के मरीज रहनेवाले हैं. वहीं, पीएमसीएच में तीन डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा एक चिकनगुनिया का मरीज मिला है. वहीं, एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में डेंगू पीड़ित तीन मरीज भरती हैं.
अस्पताल में डेंगू की जांच के लिये 11 सैंपल आये थे. जांच में एक भी मरीज नहीं मिला. दूसरी ओर अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में जांच को सोमवार को 21 नमूने आये थे. इनमें डेंगू के सात व चिकनगुनिया के सात मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. डॉक्टर भी लोगों को जागरूक होने की सलाह दे रहे हैं. बारिश में मलेरिया व डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगता है.