17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : संपत्ति जाने के बाद विचलित हो गये हैं लालू : संजय सिंह

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि संपत्ति जाने के बाद से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद विचलित हो गये हैं. धन के नशे का सनक इस कदर सवार हुआ था कि उनका बस चलता तो वे गांधी मैदान से लेकर पटना जंक्शन तक लिखवा लेते. लालू प्रसाद ने भारतीय […]

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि संपत्ति जाने के बाद से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद विचलित हो गये हैं. धन के नशे का सनक इस कदर सवार हुआ था कि उनका बस चलता तो वे गांधी मैदान से लेकर पटना जंक्शन तक लिखवा लेते. लालू प्रसाद ने भारतीय राजनीति को कलंकित किया है. राजनीति में अपने स्तर को इस तरह से गिराया है कि अब उससे उबर नहीं सकते हैं. लोकतंत्र की मर्यादा को लालू प्रसाद ने चकनाचूर कर दिया है. संजय सिंह ने कहा कि जदयू के एक एंटीबायोटिक्स ने लालू प्रसाद के पूरे परिवार पर रिएक्शन कर गया है. अब ये रिएक्शन जेल में जाकर ही ठीक होगा.
जदयू के प्रवक्ताओं के पास ऐसा इंजेक्शन है कि रोज मानसिक रूप बीमार होते जायेंगे. उन्होंने कहा कि सृजन मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उजागर किया. पहले पटना से इओयू के अधिकारियों को विमान से भेजकर जांच शुरू करायी. इसी मामले को सीबीआई को जांच के लिए दिया. सृजन मामले में जो इसमें दोषी होंगे वो जेल जायेंगे. किसी को बख्शा नहीं जायेगा. लालू प्रसाद के नुक्कड़ नाटक मंडली में अब कलाकारों का विस्तार हो रहा है. पहले लालू प्रसाद एक जोकर थे, अब उनके दो बेटों ने भी अपनी जोकरी शुरू कर दी है. नीतीश कुमार हेड मास्टर नहीं हैं, बल्कि लालू प्रसाद के नीतीश कुमार वाइस चांसलर हैं. लालू प्रसाद को तो अभी और पाठ पढ़ाना बाकी है . वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पब्लिक डोमेन की बात करते हैं, तो वो उस दिन कहां सो गये थे जब जनता उनसे उनकी संपति का हिसाब मांग रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें