14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”अपनों” के ही इर्द-गिर्द घूम रही शक की सूई, सीडीआर खंगाल रही पुलिस

बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस पटना : अाशा देवी ने दरवाजा खोलने से पहले डोर आइ ग्लास के रास्ते देखा था कि बाहर कौन है, शक्ल पहचानने के बाद ही दरवाजा खोला था. लेकिन जब दरवाजा खुल गया तो पहले दो लोग दाखिल हुए और फिर दाखिल होने वालों की […]

बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
पटना : अाशा देवी ने दरवाजा खोलने से पहले डोर आइ ग्लास के रास्ते देखा था कि बाहर कौन है, शक्ल पहचानने के बाद ही दरवाजा खोला था. लेकिन जब दरवाजा खुल गया तो पहले दो लोग दाखिल हुए और फिर दाखिल होने वालों की संख्या बढ़ गयी. पुलिस को इस हत्याकांड के अनुसंधान में इस तरह के कुछ सुराग मिले हैं जिससे एक बार फिर शक की सुई ‘अपनों’ पर ही जा रही है. लेकिन पुलिस जल्दीबाजी में किसी पर हाथ नहीं डालना चाहती है, दावा है कि बहुत जल्द केस का खुलासा कर दिया जायेगा.
हत्या के बाद कातिलों ने आखिर क्यों किया कॉल? : रविवार को शिवपुरी में बुजुर्ग महिला आशा देवी की हत्या के बाद हत्यारे ने आशा देवी के ही मोबाइल फोन से तीन कॉल किये थे. उनकी बेटी के पास, उनके नाती के पास और फिर मकान में रेंट पर रहने वाले शुभम के पास. उसने बताया था कि जाकर देखो आंटी सीढ़ी से नीचे गिर गयी हैं.
इसके बाद जब सब लोग कमरे में पहुंचे तो हत्या की जानकारी हुई. अब पुलिस इस पहेली को सुलझाने में जुटी है कि आखिर हत्यारों ने कॉल क्यों किया. वह भी तीन लोगों को. मतलब कि हत्यारे कहीं ये सूचना तो नहीं देना चाह रहे थे कि काम हो गया. अगर ऐसा है तो मृतका के अपने लोग शक के दायरे मेें आ जाते हैं. पुलिस इस बिंदु पर छानबीन कर रही है.
हत्या की घटना को सुलझाने के लिए शास्त्री नगर पुलिस ने आशा देवी के मकान में रहनेवाले, उनके रिश्तेदार व अन्य लोगों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला है. इसकी छानबीन चल रही है. देखा जा रहा है कि अाशा देवी से करीब एक माह तक किस नंबर से ज्यादा बातचीत हुई है. उनके करीबी रिश्तेदारों के संपर्क में कौन-कौन लोग थे. जो लोग संपर्क में थे उनका बैक ग्राउंड क्या है.
क्या है मामला
शिवपुरी में रविवार को घर में घुस कर अपराधियों ने बुजुर्ग महिला आशा देवी की हत्या कर दी थी. महिला का हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया गया था, मुंह पर टेप लगाया गया था. हत्या के बाद महिला अपने कमरे में बेड पर औंधे मुंह गिरी पड़ी थी. हत्यारों ने सिर और शरीर के अन्य अंगों पर वार किया था. इस मामले में मृतका के देवर महेंद्र प्रसाद ने हत्या का केस दर्ज किया है. छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें