Advertisement
बिहार : तेजप्रताप पर परिवाद दाखिल, सुनवाई आज
पटना : पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मंगलवार को पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के खिलाफ प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सूरज नंदन प्रसाद ने एक परिवाद दाखिल किया. बुधवार को सुनवाई होगी. उन्होंने आरोप लगाया है कि 2015 के विस चुनाव में तेजप्रताप ने जो शपथपत्र दाखिल किया था, उसमें जानबूझ कर सूचनाओं […]
पटना : पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मंगलवार को पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के खिलाफ प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सूरज नंदन प्रसाद ने एक परिवाद दाखिल किया. बुधवार को सुनवाई होगी.
उन्होंने आरोप लगाया है कि 2015 के विस चुनाव में तेजप्रताप ने जो शपथपत्र दाखिल किया था, उसमें जानबूझ कर सूचनाओं को छुपाया गया. उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का पूरा विवरण न देकर कानून का उल्लंघन किया. उक्त शपथपत्र चार अक्तूबर, 2015 को दाखिला किया गया था. परिवादी ने कोर्ट से यह अनुरोध किया है कि तेजप्रताप ने जानबूझ कर जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125 ए व भादवि की धारा का उल्लंघन किया है. उनके खिलाफ संज्ञान लेकर कानून के तहत कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement