BPSC : 60वीं-62वीं की प्रारंभिक परीक्षा में 8282 अभ्यर्थी सफल, यहां देखें परिणाम

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का जारी किया रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 8282 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 642 पदों के लिए 10 गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जो मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. बीपीएससी के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 9:38 PM

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का जारी किया रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 8282 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 642 पदों के लिए 10 गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जो मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. बीपीएससी के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि 642 पदों के लिए 12 फरवरी को 35 जिलों के 390 परीक्षा केंद्र में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 2,43,708 आवेदन आये थे, लेकिन पीटी परीक्षा में 1,60,086 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 8,282 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

60वीं से 62वीं की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक

सामान्य कोटि के लिए रहा 97 अंक का कटऑफ

बीपीएससी के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 150 की थी. इसमें अनारक्षित कोटि के लिए 97 अंक कट ऑफ रहा, जबकि अनारक्षित कोटि की महिला के लिए 86 अंक कटऑफ है. वहीं, एससी के लिए 83 अंक और एससी महिला के लिए 68 अंक, एसटी के लिए 89 अंक और एसटी महिला के लिए 78 अंक, अत्यंत पिछड़ा के लिए 89 अंक अत्यंत पिछड़ा महिला के लिए 75 अंक कट ऑफ रखा गया है. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के लिए 93 अंक व पिछड़ा महिला के लिए 81 अंक, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 78 अंक, विकलांग कोटि में दृष्टिबाधित के लिए 74 अंक, मूकबधिर के लिए 73 अंक, हड्डी से विकलांग के लिए 80 अंक और भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के नाती-नतीनी, पोते-पोती के लिए 82 अंक कट ऑफ रखे गये हैं.

कोटि पद रिजल्ट

अनारक्षित 325 3802

अनुसूचित जाति 105 1402

अनुसूचित जन जाति 05 65

अत्यंत पिछड़ा 112 1478

पिछड़ा वर्ग 77 977

पिछड़ा वर्ग महिला 18 203

विकलांग : दृष्टिबाधित 73

मूकबधिर 68

हड्डी बाधित 78

स्वतंत्रता सेनानी के नाती-पोते 136

Next Article

Exit mobile version