बिहार :राज्यसभा सदस्यता की चिंता नहीं, हम ही असली जदयू : शरद यादव
नयी दिल्ली : जदयू पर दावे को लेकर चुनाव आयोग से झटका खाने और राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने को लेकर राज्यसभा सचिवालय से मिले नोटिस के बाद जदयू के बागी नेता शरद यादव ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने हवाला डायरी में नाम आने और आपातकाल के दौरान लोकसभा की सदस्यता […]
नयी दिल्ली : जदयू पर दावे को लेकर चुनाव आयोग से झटका खाने और राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने को लेकर राज्यसभा सचिवालय से मिले नोटिस के बाद जदयू के बागी नेता शरद यादव ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने हवाला डायरी में नाम आने और आपातकाल के दौरान लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे का हवाला दिया और कहा कि मुझे राज्यसभा सदस्यता की चिंता नहीं है.
राज्यसभा सचिवालय के नोटिस का जिक्र करते हुए यादव ने इसका जवाब वकील के जरिये देने की बात कही. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मैंने दल-बदल कानून का किसी मायने में उल्लंघन नहीं किया है. यह पूछे जाने पर अगर आपकी सदस्यता समाप्त होती है, तो क्या राजद के कोटे से राज्यसभा में जाने पर बात हुई है, इस पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब लालू यादव ही दे सकते हैं.
2019 में भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्षी एकता की गोलबंदी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस बाबत विपक्षी दलों की कई बैठकें हो चुकी हैं. साझी विरासत के जरिये देश के लोगों को सरकार की गलत नीतियों से अवगत कराया जा रहा है.