बिहार : जानें किसने कहा, लालू परिवार के जेल जाने पर शरद बनेंगे कस्टोडियन
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि सांसद शरद यादव ने राजनीति में जो संगति की थी, उसका असर चुनाव आयोग में दिखाई पड़ा. चुनाव आयोग ने उनके दावे को अमान्य करार दिया और अब राज्यसभा सदस्यता खत्म होने का खतरा है. उन्होंने कहा कि शरद यादव तेजस्वी […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि सांसद शरद यादव ने राजनीति में जो संगति की थी, उसका असर चुनाव आयोग में दिखाई पड़ा. चुनाव आयोग ने उनके दावे को अमान्य करार दिया और अब राज्यसभा सदस्यता खत्म होने का खतरा है. उन्होंने कहा कि शरद यादव तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप यादव के पॉलिटिकल अंकल बने हैं. अब उनकी निगाह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सपरिवार जेल जाने पर उनकी संपत्ति के कस्टोडियन बनेंगे. शरद यादव मिलन समारोह की तिथि और समय तय कर लें.
लालू प्रसाद तो कानूनी व्यस्तता में बेचैन हैं, लेकिन देखना होगा कि वे कब समय देते हैं. अली अनवर, रमई राम, अर्जुन राय हैं तो उन्हें पितृपक्ष के पहले या उसके बाद मिलन समारोह कर शामिल करेंगे. उनका दिल तो पहले ही मिला हुआ था, अब जल्द से जल्द एंट्री कर लें. शरद जल्द लालटेन पकड़ लें या अलग राजनीतिक दल बना तो वेपर लाइट पकड़ कर घूमें.