पटना : मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पटना पहुंचे अश्विनी चौबे

पटना : मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार बुधवार को पटना पहुंचे अश्विनी चौबे का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से एसके मेमोरियल पहुंचने के दौरान रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया. एसकेएस में अभिनंदन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, श्रम संसाधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 7:49 AM
पटना : मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार बुधवार को पटना पहुंचे अश्विनी चौबे का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से एसके मेमोरियल पहुंचने के दौरान रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया. एसकेएस में अभिनंदन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित उप मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, अनिल सिंह, मिथिलेश तिवारी, नितिन नवीन, आदि मौजूद थे. इस मौके पर मोदी ने कहा कि अब राज्य के विकास में डबल इंजन लग गया है. पांडेय ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होगी.
किया अंशदान : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर जल विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आरएन मिश्रा ने 25 लाख रुपये का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. इस अवसर पर सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिए सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड को धन्यवाद दिया और उनके इस सामाजिक पहल की सराहना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता, अर्जित शाश्वत चौबे, अविरल चौबे, धनंजय चौबे और मनीष कुमार तिवारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version