BIHAR : सीबीआई के अनुदान पर चलेगी लालू परिवार की राजनीति : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि लालू परिवार की राजनीति अब सीबीआई के अनुदान पर चलेगी. जब तक सीबीआई चाहेगी कि लालू परिवार बिहार में राजनीति करें, तब तक ही वो सक्रिय रह सकते हैं. अब पूरी तरह से सीबीआई की मोहलत पर लालू परिवार की राजनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 7:50 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि लालू परिवार की राजनीति अब सीबीआई के अनुदान पर चलेगी. जब तक सीबीआई चाहेगी कि लालू परिवार बिहार में राजनीति करें, तब तक ही वो सक्रिय रह सकते हैं. अब पूरी तरह से सीबीआई की मोहलत पर लालू परिवार की राजनीति टिकी है. लालू प्रसाद एक पारिवारिक व्यक्ति हैं. इसलिए जब लालू प्रसाद जेल गये थे तो उन्हें परिवार की याद बहुत आयी थी. अब लालू प्रसाद ने पूरे परिवार के साथ जेल जाने की तैयारी की है.
उन्होंने कहा कि 15 हजार करोड़ की बेनामी संपति इकठ्ठा करने वाले लालू परिवार गरीबों के नेता हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से लालू प्रसाद की बिहार में वापसी हो गयी थी. अब लालू प्रसाद और उनके परिवार की राजनीति का द एंड हो गया है. नीतीश कुमार ने ही बिहार में विकास की इबारत लिखी है और यही वजह है कि हर बार लोगों के दिल में जगह बनाने सफल रहे हैं.
संजय सिंह ने लालू प्रसाद को सुझाव दिया है कि वो खुद और अपने परिवार को राजनीति से अलग कर लें. अगर वो और उनका परिवार राजनीति में रहेगा, तो और गंजन होगा.

Next Article

Exit mobile version