23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार स्टेट हैकेथॉन -2017 का आयोजन : IT निवेशकों का सम्मेलन आज

आईटी सेक्टर को बढ़ावा दे रही है सरकार : मोदी पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आइटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. आईटीईएस सेक्टर को लांच करने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है. बुधवार को बीआइटी मेसरा में आयोजित ‘बिहार स्टेट हैकेथॉन 2017’ में मोदी […]

आईटी सेक्टर को बढ़ावा दे रही है सरकार : मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आइटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. आईटीईएस सेक्टर को लांच करने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है. बुधवार को बीआइटी मेसरा में आयोजित ‘बिहार स्टेट हैकेथॉन 2017’ में मोदी ने सरकार से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आइटी के लिए दूरदर्शिता निर्धारित कर ली है. सीआईआई और केपीएमजी के सहयोग से बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में यह भी जानकारी मिली कि प्रदेश सरकार द्वारा ‘बिहार आइटी आईटीईएस इन्वेस्टर कॉन्क्लेव‘ का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्देश्य राज्य के विकास में हो रहे प्रयासों को प्रदर्शित करना है.
आईटी और आईटीईएस, ईएसडीएम सेक्टर्स में बड़े निवेशकों को आकर्षित करना भी इसका उद्देश्य है. मोदी ने कहा कि यह अपनी तरह का एक पहला कार्यक्रम है और बिहार सरकार ने ऐसे कई कार्यक्रमों की योजना बनायी है. हमें खुशी है कि हैकेथॉन में देश भर के प्रतिभागी शिरकत करने के लिए आये हैं. इस मौके पर सीआईआई बिहार स्टेट काउंसिल के चेयरमैन पीके सिन्हा, केपीएमजी इंडिया के निदेशक बृजेंद्र कुमार, बीआईटी पटना के निदेशक डॉ बिजय कुमार सिंह, आईटी विभाग के अपर सचिव मनीष कुमार, बेलट्रॉन के जनरल मैनेजर एसआइ फैजल आदि मौजूद थे.
आईटी निवेशकों का सम्मेलन अाज
14 सितंबर को आईटी निवेशकों का सम्मेलन होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा करीब 200 कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे. इसका मकसद बिहार में आईटी उद्योग के विकास के लिए निवेश की संभावनाओं पर विचार करना है.
इस कार्यक्रम को कुछ कंपनियों के प्रमुख संबोधित करेंगे. इनमें मुकेश अघी, पंकज मोहिंद्रू, अमिल मल्लिक, सुभाष नांबियार, एसके सिन्हा, अखिल बंसल शामिल हैं.
कार्यक्रम के दौरान दो पैनल डिस्कशन का कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से होगी. इसे सुबह दस बजे आईटी विभाग के सचिव राहुल सिंह संबोधित करेंगे. इसके बाद 10.05 पर उपमुख्यमंत्री सह आईटी मंत्री सुशील कुमार मोदी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान हैकाथॉन के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें