पटना सिटी : शराब माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई में बुधवार को मालसलामी पुलिस ने शरीफागंज के झिंझरी बाग मुहल्ले में छापेमारी की. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लियाकत अली को गिरफ्तार किया गया.
हालांकि उसका बेटा नौशाद अली उर्फ सोनू बाइक लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक सौ देसी शराब के पाउच, मिनरल वाटर के बोतल में भरे शराब व विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी. यह लोग बाइक से शराब की आपूर्ति घर पर करते थे. पुलिस लियाकत से पूछताछ कर रही है.