बिहार : तेज प्रताप यादव के खिलाफ सुनवाई 22 को, जानें किस मामले में चल रही सुनवाई
पटना : राजद विधायक व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा औरंगाबाद में 53 लाख 34 हजार में खरीदी गई 45.24 डिसमिल जमीन का विवरण 2015 में चुनाव आयोग को दिए गए शपथपत्र में छुपाने और जनता को धोखा देने के आरोप में भाजपा के विधान पार्षद सूरजनन्दन प्रसाद ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी […]
पटना : राजद विधायक व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा औरंगाबाद में 53 लाख 34 हजार में खरीदी गई 45.24 डिसमिल जमीन का विवरण 2015 में चुनाव आयोग को दिए गए शपथपत्र में छुपाने और जनता को धोखा देने के आरोप में भाजपा के विधान पार्षद सूरजनन्दन प्रसाद ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मुकदमा संख्या 3838(सी)/2017 दर्ज कराया. इसपर कोर्ट 22 सितंबर को सुनवायी करेगा.
डॉ कुशवाहा ने कोर्ट से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 ए और आईपीसी की धारा 193 के अन्तर्गत संज्ञान लेने और राजद विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर कोर्ट में उपस्थित कराने व सुनवाई प्रारंभ कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने का निवेदन किया है.