बिहार : शिक्षक ने किया तीसरी क्लास की छह साल की मासूम छात्रा से बदसलूकी, फिर…
फुलवारीशरीफ : राजधानी के सटे फुलवारी शरीफ के खानकाह मोड़ पर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में एक शिक्षक ने तीसरी क्लास की छह साल की मासूम छात्रा से बदसलूकी की. छात्रा के घर वालों और मुहल्ले में जब इसकी जानकारी मिली तो गुस्साये परिजनों ने स्कूल पहुंच कर शिक्षक की जम कर पिटाई की और […]
फुलवारीशरीफ : राजधानी के सटे फुलवारी शरीफ के खानकाह मोड़ पर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में एक शिक्षक ने तीसरी क्लास की छह साल की मासूम छात्रा से बदसलूकी की.
छात्रा के घर वालों और मुहल्ले में जब इसकी जानकारी मिली तो गुस्साये परिजनों ने स्कूल पहुंच कर शिक्षक की जम कर पिटाई की और घंटों स्कूल में ही शिक्षक को बंधक बना कर रखा. घटना से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी रामाकांत प्रसाद और थानेदार धर्मेंद्र कुमार जांच के लिए स्कूल पहुंचे. उधर स्कूल प्रबंधन ने मनचले शिक्षक बंटी कुमार को स्कूल से निकाल दिया.