14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार नालंदा में बनाना चाहती है IT सिटी : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आइटी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए आज कहा कि राज्य सरकार नालंदा मेंआइटी सिटी बनाना चाहती है, क्योंकि नालंदा को दुनियाभर के लोग जानते हैं. मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की इसमें दिलचस्पी है कि आइटी सेक्टर का प्रदेश में विकास हो. उन्होंने कहा कि […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आइटी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए आज कहा कि राज्य सरकार नालंदा मेंआइटी सिटी बनाना चाहती है, क्योंकि नालंदा को दुनियाभर के लोग जानते हैं. मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की इसमें दिलचस्पी है कि आइटी सेक्टर का प्रदेश में विकास हो. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में हमलोगों ने जो भी उचित समझा है उसके लिए कदम उठाया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय को पुर्नजीवित किया जा रहा है आैर वह काम प्रारंभ भी हो गया है. उन्होंने कहा कि नालंदा विवि का नया कैंपस जहां बन रहा है ठीक उसके बगल में सौ एकड़ जमीन उपलब्धआइटी सेक्टर के लिए उपलब्धकरायाजा रहा है. सीएम ने कहा कि नालंदा विवि में दुनियाभर के विद्वान पहुंचते है. ऐसे में नालंदा की पहचान बढ़ी है.

उल्लेखनीय है कि आजपटनामें आइटी निवेशकों का सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकेसाथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा करीब 200 कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए. इसका मकसद बिहार में आइटी उद्योग के विकास के लिए निवेश की संभावनाओं पर विचार करना था.

ये भी पढ़ें… बिहार के पुरातात्विक स्थलों की खुदाई हुई तो दुनिया आयेगी देखने : नीतीश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें