24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के कार्यों में लापरवाही बरतने पर नीतीश कुमार ने की कार्रवाई, 19 इंजीनियर निलंबित

पटना : प्रदेश में इस बार आयी बाढ़ से हुई तबाही के मामले में राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. बाढ़ से जुड़े काम में लापरवाही पाये जाने पर जल संसाधन विभाग के 19 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें मुख्य अभियंता से कनीय अभियंता स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं. सभी पर […]

पटना : प्रदेश में इस बार आयी बाढ़ से हुई तबाही के मामले में राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. बाढ़ से जुड़े काम में लापरवाही पाये जाने पर जल संसाधन विभाग के 19 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें मुख्य अभियंता से कनीय अभियंता स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं. सभी पर बिहार सरकारी सेवक, (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम 09 (1) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गयी है. पिछले दिनों विभाग ने इन पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पत्र भेजा था.

जल संसाधन विभाग ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, समस्तीपुर के तत्कालीन मुख्य अभियंता बिजेंद्र कुमार राम को बाढ़ संघर्षात्मक कार्यों में लापरवाही और अवहेलना के कारण डीएम दरभंगा ने कार्रवाई की द्वारा अनुपस्थित किए जाने, एवं बिहार सरकारी सेवक, (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम 09 (1) के तहत निलंबित कर दिया गया है. इसी परिक्षेत्र के मिथिलेश कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, संजय कुमार सुमन, सहायक अभियंता एवं मुरलीधर सुधांशु, कनीय अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल–2, झंझारपुर को भी उन्हीं आरोपों के लिए निलंबित किया गया है. इंजीनियरों को अनियमितता, कार्य के प्रति लापरवाही, पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने एवं बाढ़ संघर्षात्मक कार्यों के प्रति संवेदनशील नही रहने के कारण निलंबित करने का निर्णय किया गया है.

14.08.17 को बागमती नदी का बायां तटबंध में सीपेज व पाइपिंग को लेकर कार्रवाई

सतीश कुमार, कार्यपालक अभियंता, बागमती प्रमंडल, रून्नीसैदपुर

अरुण कुमार, अवर प्रमंडल पदाधिकारी, बागमती अवर प्रमंडल, रून्नीसैदपुर

प्रियदर्शी मनोज कुमार, अवर प्रमंडल पदाधिकारी, बागमती अवर प्रमंडल, बेनीबाद

संजय कुमार, अवर प्रमंडल पदाधिकारी, बागमती अवर प्रमंडल, कटरा

अशोक चंद्र मिश्र, कनीय अभियंता, बागमती अवर प्रमंडल, बेनीबाद

विनोद सिंह, कनीय अभियंता, बागमती अवर प्रमंडल, कटरा

राज कुमार श्रीवास्तव, कनीय अभियंता, बागमती अवर प्रमंडल, रून्नीसैदपुर

दिलीप कुमार, कनीय अभियंता, बागमती अवर प्रमंडल, कटरा

13.08.17 को बलुआ ग्राम में दायां मार्जिनल बांध तथा सपही में ललबकिया दायां बांध में हुए टूटान को लेकर कार्रवाई

नेहाल अहमद, कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण प्रमंडल, मोतिहारी

ओम प्रकाश, अवर प्रमंडल पदाधिकारी, बागमती अवर प्रमंडल, ढाका

मोहम्मद हारूल, कनीय अभियंता, अवर प्रमंडल, ढाका

13.08.17 को ललबेकिया नदी पर निर्मित बरगैनिया रिंग बांध के मसान नरोत्तम ग्राम में क्षतिग्रस्त होने में लापरवाही पर कार्रवाई

राम विनय सिन्हा, कार्यपालक अभियंता, बागमती प्रमंडल, सीतामढ़ी

बिरेन्द्र कुमार सिंह, अवर प्रमंडल पदाधिकारी, बागमती अवर प्रमंडल, बरगैनिया

अनिल कुमार प्रसाद, कनीय अभियंता, बागमती अवर प्रमंडल, बरगैनिया

बाढ़ संघर्षात्मक कार्यों के प्रति संवेदनशील नही रहने और कार्य से अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई

विजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल–01, पडरौना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें