हावड़ा-रामनगर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

पटना: दशहरा पूजा के दौरान रेल यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने 05007/05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर के मध्य गोरखपुर होकर एक जोड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूजा स्पेशल सात फेरे चलेगी, जो छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 8:16 AM
पटना: दशहरा पूजा के दौरान रेल यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने 05007/05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर के मध्य गोरखपुर होकर एक जोड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूजा स्पेशल सात फेरे चलेगी, जो छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी और किऊल होकर आयेगी व जायेगी.

05007 रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक पूजा विशेष रामनगर से 22, 29 सितंबर के साथ साथ छह, 13, 20, 27 अक्टूबर व तीन नवंबर को शाम 5:55 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05008 हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक पूजा स्पेशल हावड़ा से 24 सितम्बर, एक, आठ, 15, 22, 29 अक्टूबर और पांच नवंबर को सुबह 8:35 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में स्लीपर के छह कोच, जनरल के छह कोच, थर्ड एसी के एक कोच और सेकेंड एसी के दो कोच लगाये गये है.

Next Article

Exit mobile version