राबड़ी का बयान, नीतीश, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सुशील मोदी चारों मिलकर हमें गोली मरवा दें

पटना : बिहार में इन दिनों सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज है. विपक्ष के रूप में राजद चारों ओर से घिरा हुआ दिख रहा है. विपक्ष के पास सत्तापक्ष पर हमलावर होने के लिए एक ही मुद्दा है और वह है सृजन घोटाले. जिसे लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रैली भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 3:56 PM

पटना : बिहार में इन दिनों सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज है. विपक्ष के रूप में राजद चारों ओर से घिरा हुआ दिख रहा है. विपक्ष के पास सत्तापक्ष पर हमलावर होने के लिए एक ही मुद्दा है और वह है सृजन घोटाले. जिसे लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रैली भी की और नीतीश कुमार पर बड़े आरोप लगाये. आज पूर्व मुख्यमंत्री और विधान पार्षद राबड़ी देवी ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद बिहार का सियासी माहौल एक बार फिर गरमाने की आशंका जतायी जा रही है. राबड़ी देवी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि सभी लोग मिलकर हमारे परिवार को खत्म करना चाहते हैं. हमें डराना चाहते हैं, लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं. हमारे परिवार को एक लाइन में खड़ा करके गोली भी मार दी जायेगी, तो हम झुकने वाले नहीं हैं.

राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र और राज्य में इन लोगों की सरकार है. कोई जांच सही नहीं हो रही है. घपले की जांच कौन करेगा. चारों ओर इनकी सरकार है. भाजपा के टारगेट पर मेरा छोटा बेटा तेजस्वी यादव है. राबड़ी ने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ है. मेरे पूरे परिवार को खत्म करनी की साजिश चल रही है. राबड़ी ने कहा कि कोई कुछ भी कर ले, हम डरने और झुकने वाले नहीं हैं. राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सुशील मोदी मिलकर मेरे परिवार को गोली भी मरवा दें, तो हम डरने वाले नहीं हैं. हमलोग हर परेशानी झेलने के लिए तैयार हैं. देखना चाहते हैं कि यह लोग कितना परेशान करते हैं.

यह भी पढ़ें-
तेजस्वी का सरकारी बंगले में रहने से इनकार, राबड़ी और लालू के साथ 10 सर्कुलर रोड में ही रहेंगे

Next Article

Exit mobile version