बिहार त्योहार स्पेशल : पटना से इंदौर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
पटना : त्योहार में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पटना से इंदौर के बीच चलेगी. गाड़ी नंबर 09305/09306 इंदौर पटना स्पेशल ट्रेन आठ अक्तूबर से 27 नवंबर के बीच कुल आठ टीप चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 09305 इंदौर पटना स्पेशल […]
पटना : त्योहार में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पटना से इंदौर के बीच चलेगी. गाड़ी नंबर 09305/09306 इंदौर पटना स्पेशल ट्रेन आठ अक्तूबर से 27 नवंबर के बीच कुल आठ टीप चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 09305 इंदौर पटना स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से 26 नवंबर बीच प्रत्येक रविवार को 8, 15, 22, 29 अक्टूबर, 05, 12, 19, 26 नवंबर को चलेगी. इंदौर से 10 अगले दिन 12.35 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी सं. 09306 पटना इंदौर स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 27 नवंबर प्रत्येक सोमवार को 9, 16, 23, 30 अक्टूबर, 06, 13, 20, 27 नवम्बर पटना जंकशन से 17.25 बजे खुलकर मंगलवार को 22 बजे इंदौर पहुंचेगी.
सुपर फास्ट होकर चलेगी पटना बांद्रा एक्सप्रेस : पटना. गाड़ी नंबर 19049/19050 बांद्रा टर्मिनल पटना को सुपरफास्ट ट्रेन में परिवर्तित कर 22971/22972 नम्बर से चलायी जायेगी. यह ट्रेन 27 नवंबर से बांद्रा टर्मिनल से एवं 29 नंवबर से पटना से चलेगी. वहीं दूसरी ओर सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 25 से 29 सितंबर के बीच चलेगी. कुल दो ट्रीप चलाया जायेगा.