Loading election data...

बिहटा हत्याकांड : बंद रहा बिहटा बाजार, जांच करने पहुंचे एसएसपी, जानें किस गैंग का लिया नाम… देखें वीडियो

पटना : बिहटा के सिनेमा हॉल के मालिक की हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने पूरे दिन बाजार बंद रखा. इससे शहर ही नहीं, आसपास के गांवों में भी सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, घटना की जांच करने पहुंचे पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा है कि यह बड़ी घटना है. पुलिस को सुराग मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 9:08 PM

पटना : बिहटा के सिनेमा हॉल के मालिक की हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने पूरे दिन बाजार बंद रखा. इससे शहर ही नहीं, आसपास के गांवों में भी सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, घटना की जांच करने पहुंचे पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा है कि यह बड़ी घटना है. पुलिस को सुराग मिले हैं. पुलिस ने घटना को चुनौती के रूप में लिया है. महाकाल गैंग का नाम सामने आया है. उसकी गतिविधियों पर नजर है. आम लोगों की सुरक्षा सबसे पहले है. हमारी कोशिश होगी कि पटना पुलिस आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे.

https://www.youtube.com/watch?v=66KInEWidfY?ecver=1

बंद रहा बिहटा बाजार

सिनेमा हॉल मालिक हत्याकांड के विरोध में व्यवसायियों ने शनिवार को दूसरे दिन भी दुकानें बंद रखीं. यहां तक कि चाय-पान की दुकानें भी नहीं खुलीं. हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करते हुए बिहटा के ग्रामीण और मृत व्यवसायी के परिजनों ने कहा कि जब तक पुलिस न्याय नहीं दिलायेगी, बाजार बंद रहेंगे. लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधी बिहटा के लोगों में भय स्थापित करना चाहते हैं. लेकिन, अब यहां के व्यवसायी हो या ग्रामीण किसी भी हालत में अपराधियों के हौसले बढ़ने नहीं देंगे. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यहां वज्रवाहन और वाटर कैनन सहित जिले से अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की गयी है. पुलिस सारे परिस्थितियों पर अपना नजर बनाये हुए है.

शव यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों व्यवसायी और ग्रामीण

भारी पुलिसिया व्यवस्था के बीच गमगीन माहौल में निर्भय सिंह की शवयात्रा सुबह निकाली गयी. इसमें सैकड़ों व्यवसायियों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. मनेर के हल्दीछपरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके इकलौते बेटे चंदन ने दी. कांड के प्रत्यक्षदर्शी व मृतक का छोटे भाई अजय कुमार ने बताया कि घटना के पूर्व मैं, मेरे पिताजी, बड़े भईया सहित अन्य परिवार के सदस्य सिनेमा हॉल के प्रांगण में खड़े थे. शाम करीब साढ़े पांच बजे मेरे बड़े भाई निर्भय सिंह मोबाइल पर बात करते हुए मुख्य गेट की ओर निकले थे, तभी देखा कि तीन युवक मेरे भाई से झगड़ रहे हैं. झगड़े में वे मुख्य सड़क पर गिर गये. घटना को देख जब मैं दौड़ा, तो तीनों अपराधियों ने मेरे भाई पर अंधाधुंध फायरिंग कर केरोसिन डिपो की ओर भागने लगा. शोर करते हुए पीछा करने पर केरोसिन डिपो के समीप खड़ी बाइक से ब्लॉक रोड की तरफ भाग निकले. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों ने हत्या के पहले रेकी अवश्य की होगी. वर्ना, अचानक इतनी बड़ी घटना का अंजाम देना शायद संभव नहीं होता.

क्या है मामला

बिहटा में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे हथियारबंद अपराधियों ने उनके ही सिनेमा हॉल के गेट के सामने मुख्य सड़क पर गोलियों से छलनी कर दिया था. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बिहटा बाजार को बंद कर हंगामा किया और पुलिस लापरवाही के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया था.

Next Article

Exit mobile version